ADVERTISEMENTREMOVE AD

धरने पर बैठीं प्रियंका, कहा-पीड़ितों से मिले बिना नहीं जाऊंगी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या के बाद मामला और गर्म हो गया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 10 लोगों की हत्या के बाद मामला और गर्म हो गया है. शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मारे गए लोगों के परिवारवारों से मिलने सोनभद्र जा रही थीं, तभी मिर्जापुर में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. प्रियंका गाधी भी वहीं धरने पर बैठ गईं और उन्होंने कहा कि वो पीड़ित परिवारवालों से मिले बिना नहीं लौटेंगी.

प्रियंका गांधी वाराणसी के अस्पताल में भर्ती सोनभद्र गोलीकांड के घायलों से मुलाकात के बाद जब सोनभद्र रवाना होने लगीं तो प्रशासन ने उन्हें रोक लिया, इसके विरोध में प्रियंका अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं और उन्हें रोके जाने का लिखित आदेश दिखाने की मांग की.

प्रियंका ने कहा कि वह सोनभद्र में हुई झड़प में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से जा रहीं थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. वह चाहती हैं कि उन्हें वहां जाने से रोकने का लिखित आदेश दिखाया जाए. धरने पर बैठी प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी सरकार कुछ भी कर लें, लेकिन हम झुकेंगे नहीं.

वहीं राहुल गांधी ने भी नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘प्रियंका गांधी की गैरकानूनी तरीके से की गई गिरफ्तारी परेशान करने वाली है. राहुल ने कहा कि बीजेपी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है.

सोनभद्र की घटना के लिए सीएम योगी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्रा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने कहा है कि इस घटना की नींव 1955 में ही पड़ गई थी, जब कांग्रेस की सरकार थी, इसके लिए सीधे तौर पर कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका की हिरासत पर राहुल बोले-BJP कर रही ताकत का गलत इस्तेमाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें