ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राइवेट अस्पताल में टीका लगवाने का अनुभव सुनिए रिपोर्टर की जुबानी

घर से निकलने के पहले इन बातों का रखें ध्यान

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में अब 18-44 साल तक के आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. अलग-अलग राज्य सरकारें तो वैक्सीन दे ही रही हैं. साथ में प्राइवेट हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेश शुरू हो चुका है. क्विंट के रिपोर्टर एंथनी रोजारियो ने भी तय किया कि नोएडा के मैक्स हॉस्पिटल में जाकर कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का पहला डोज लेगें. एंथनी को इसके लिए 900 रुपये देने पड़े. इस दौरान उनका अनुभव कैसा रहा है ये जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर से निकलने के पहले इन बातों का रखें ध्यान-

वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने के पहले आप कुछ बातों का ध्यान रखें

  • घर से निकलने के पहले डबल मास्किंग जरूर करें.

  • आप वैक्सीन की रसीद की डाउनलोड रसीद साथ लेकर जाएं.

  • वैक्सीन सेंटर पर जाते वक्त सैनेटाइजर भी साथ लेकर जाएं.

  • ऐसे सर्फेस छूने से बचें जहां ज्यादा लोगों का आना जाना होता है.

0
वैक्सीन सेंटर जाने के बाद रिपोर्टर एंथनी को टोकन लेना पड़ा. टोकन लेने के बाद उन्हें करीब एक घंटा इंतजार करने के लिए कहा गया. इसके बाद एंथनी को टीका लगाया गया.

वैक्सीन लेने के लिए इंतजार करने के दौरान एंथनी ने कुछ युवाओं से बात की जो उनके साथ लाइन में खड़े होकर वैक्सीन लगवाने की अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. लोग वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साहित दिखे और उन्होंने वैक्सीन लगवाने के फायदे गिनाए.

वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना नियमों से समझौता ना करें!

वैक्सीन लगवाने के बाद हमारे रिपोर्टर एंथनी वापस घर के लिए निकले. लेकिन वैक्सीन लगने के बावजूद आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. भले ही आपको वैक्सीन लग गई हो लेकिन आपको मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस बनाए रखना होगा. क्योंकि वैक्सीन की वजह से आपके शरीर में तो एंटी बॉडी बन गई है लेकिन आपके सामने वाले ने अगर वैक्सीन नहीं ली है तो आप उसके लिए वायरस के कैरियर बन सकते हैं.

इसलिए वैक्सीन लेने के बाद भी कोताही ना बरतें और सारे कोरोना नियमों का पालन करते रहें. और जल्दी से जल्दी वैक्सीन लेने की कोशिश कीजिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें