ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनभद्र नरसंहार का पहला वीडियो,हर तरफ गोलियों की गूंज और चीख-पुकार

सोनभद्र नरसंहार के वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए दिल दहला देने वाले नरसंहार का पहला वीडियो सामने आया है. जिसमें लोगों की चीख पुकार और दनादन चलती गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में सैकड़ों लोग लाठी डंडों के साथ खड़े दिख रहे हैं. अभी तक सिर्फ चश्दीद ही घटना के बारे में बता रहे थे, इससे पहले घटना का ऐसा कोई भी वीडियो सामने नहीं आया था. लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद लगभग पूरी खौफनाक कहानी सामने आ चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विवादित जमीन को लेकर हुए इस खूनी संघर्ष में10 आदिवासियों की जान चली गई थी. वहीं 20 से ज्यााद लोग इस घटना में घायल हुए थे. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि एक तरफ सैकड़ों लोगों का झुंड लाठी-डंडों को साथ खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं.
0

कुछ ही देर में बिछ गईं लाशें

हालांकि इस बात को घटना के चश्मदीद भी पहले बता चुके थे कि सोनभद्र में कुछ ही देर में कई लाशें बिछ चुकी थीं. लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद घटना के पूरे मंजर की कल्पना की जा सकती है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे गोली लगने के बाद लोग जमीन पर पड़े हैं, वहीं कुछ घायल आदिवासी खून स लथपथ जमीन पर तड़प रहे हैं.

वीडियो में एक शख्स पूछ रहा है कि किसने गोली मारी तो वहां मौजूद लोग किसी नीरज और मुन्ना का नाम ले रहे हैं. वहीं जब घायल लोगों से पूछा जा रहा है कि जब गोली चल रही थी तो आप भागे क्यों नहीं. तो घायल बता रहे हैं कि उन लोगों ने हमारे सामने आते ही सीधे गोली चला दी. वीडियो में घटना के तुरंत बाद होने वाली चीख-पुकार भी सुनाई दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशासन पर लगे थे गंभीर आरोप

इस घटना को लेकर यूपी प्रशासन पर भी गंभीर सवाल उठे थे. विपक्षी नेताओं के अलावा खुद पीड़ितों और उनके परिजनों ने ये आरोप लगाए. मिर्जापुर में प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे पीड़ितों के परजिनों ने बताया कि उनसे हॉस्पिटल में इलाज से पहले बेडशीट तक के पैसे मांगे गए. वहीं उन्होने पुलिस प्रशासन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को सुबह ही ऐसी घटना होने के बारे में बता दिया गया था. लेकिन पुलिस ने ऐसा कुछ भी होने से साफ इनकार कर दिया. घटना होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×