ADVERTISEMENTREMOVE AD

Interview:कोच की इस सीख से कोहली दिला पाएंगे RCB को IPL की ट्रॉफी?

कोच की सीख से विराट दिला पाएंगे RCB को IPL की ट्रॉफी

छोटा
मध्यम
बड़ा

ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि विराट कोहली की टीम अब तक आईपीएल नहीं जीती. हर बार वो 'फेवरेट' की तरह उतरते हैं. सबसे ज्यादा 'फॉलोइंग' है इस टीम की. बड़े-बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन फिर भी आजतक जीत नहीं पाई. लेकिन कोहली के कोच को लगता है कि इस बार ये परंपरा टूटेगी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीतेगी.

आईपीएल और विश्व कप के इस माहौल के बीच विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने क्विंट हिन्दी से बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक IPL क्यों नहीं जीत सके विराट कोहली?

आरसीबी में बहुत बड़े तीन चार खिलाड़ी थे. टीम पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर रहती थी. मिडिल ऑर्डर बहुत कमजोर था. इस बार टीम ज्यादा बैलेंस बनी है. मिडिल ऑर्डर में ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं. वरना एबी डीविलियर्स और विराट के आउट होने के बाद टीम दबाव में आ जाती थी. क्रिस गेल लगातार नहीं खेल रहे थे.
राजकुमार शर्मा, विराट कोहली के कोच
0

विराट के करियर के तमाम उतार चढ़ाव को नजदीकी से देखने वाले उनके कोच को कोहली पर पूरा भरोसा है. कोच की नजरों में कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी हालात को संभालने में माहिर है.

कोहली को खुद पर भरोसा है. वो मैच के हालात को भांप लेता है उसी के हिसाब से बल्लेबाजी करता है. उसके पास हर तरह के शॉट्स हैं. कोहली जानता है कि एक ओवर में तीन छक्के भी लगा सकता है. उसे खुद पर विश्वास रहता है कि वो कर सकता है.
राजकुमार शर्मा, विराट कोहली के कोच
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार गई और आईपीएल के तुरंत बाद ही वर्ल्ड कप है. वर्ल्ड कप में भी कोहली ही कप्तान हैं. ऐसे में कोच को कोहली से उम्मीद है कि इस बार वो वर्ल्ड कप जीता पाएंगे.

विराट के लिए वर्ल्ड कप बहुत बड़ा लम्हा है. कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं. टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है. उसका बहुत महत्व है विराट के लिए. कोहली बहुत गंभीरता से ले भी रहा है कि टीम को अच्छा करना चाहिए और विश्व कप जीतना चाहिए.
राजकुमार शर्मा, विराट कोहली के कोच

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×