कांग्रेस गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के बाद अब आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी के मुताबिक इस बार के चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए चौंकाने वाले होंगे. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की हार के लिए कांग्रेस पर पकिस्तान से मिलीभगत का आरोप लगाया है. क्विंट इस मुद्दे पर गुजरात के लोगों से उनकी राय जानने पहुंची.
कुछ लोगों ने इसे चुनावी पैंतरा करार दिया और कुछ लोगों का मानना है कि इससे गुजरात चुनाव पर असर पड़ेगा. लोगों का मानना है कि जनता को पता है कि किस सरकार को वोट देना है. अब देखने ये होगा कि इस चुनावी दांवपेच का असर गुजरात के चुनाव पर कैसा पढ़ता है और गुजरात की जनता किसे देगी वोट देती है.
पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह पर लगाया था आरोप
गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस उन्हें हराने के लिए पाकिस्तान के साथ साठ-गांठ कर रही है. उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के डिनर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी इसमें शामिल थे.
मनमोहन सिंह ने किया था तीखा पलटवार
मनमोहन सिंह ने बयान में कहा था हार को सामने देखकर पीएम मोदी बौखलाहट में झूठ और अफवाहों का सहारा ले रहे हैं. मोदी के आचरण और शब्दों से मुझे अत्यंत पीड़ा और क्षोभ है. एक निराश और हताश प्रधानमंत्री अपशब्दों का सहारा लेकर और झूठ के तिनके को पकड़कर अपनी डूबती हुई चुनावी नैया को पार कराने का विफल प्रयास कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)