ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताजी के हिसाब से सजने के लिए ये रहा ‘देसी क्‍व‍िक गाइड’

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डायना हेडन को 21 साल पहले मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब डायना हेडन के खिताब जीतने पर सवाल उठाकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा, डायना हेडन भी जीत गयीं. क्या आपको लगता है कि उन्हें ये खिताब जीतना चाहिए था?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए कहा कि सही मायने में ऐश्‍वर्या भारतीय महिलाओं की नुमाइंदगी करती हैं.

बयान के कारण बिप्लब विवादों में आ गए हैं. या यों कहें कि अब वो विवादों के साथ अपना रिश्ता गहरा कर रहे हैं. इससे पहले महाभारत काल में इंटरनेट होने की बात कह वो विवादों में आए थे. इसलिए अब भारतीय सुंदरता का बखान करने वाले उनके बयान को इस दिशा में किए गए एक सफल प्रयास के तौर पर देखना चाहिए.

लेकिन, शुक्रिया बिप्लब देब का जो उन्होंने हमें भारतीय सौंदर्य ’ की खासियत याद दिलाई. उनके बयान को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक क्विक गाइड लेकर आए हैं जिससे आप भारतीय सौंदर्य हासिल कर सकें.

ये रहा भारतीय सौंदर्य पाने का 5-स्टेप क्विक गाइड -

(*डिस्क्लेमर- क्विक गाइड में हम बिप्लब देब के दिए गए टिप्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.)

0

1. बालों में लगाएं मेथी पानी!

बिप्लब देब ने कहा महिलाएं पहले काॅस्मेटिक का इस्तेमाल नहीं करती थीं. वो शैम्पू नहीं लगाती थी बल्कि मेथी पानी का इस्तेमाल करती थीं. इसलिए बालों में मेथी पानी जरूर लगाएं. अगर आपने शैंपू इस्तेमाल किया, तो आपके सौंदर्य की नैशनेलिटी खतरे में पड़ सकती है.

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. मिट्टी से नहाएं

बिप्लब देब ने कहा है कि पहले भारतीय महिलाएं मिट्टी से नहाया करती थीं. तो बेहिचक जहां भी मिट्टी देखें, लोट जाएं.

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!
आपको बिल्कुल ऐसे ही गोते लगाने हैं.
(SOURCE: GIPHY)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. नारी का परिधान साड़ी

2 टिप्स तो सीएम ने खुद दे दिए थे. अब तीसरा हम दे रहे हैं. साड़ी के बिना भारतीय सुंदरता की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इसलिए साड़ी पहनें.

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!

साड़ी पहन आप भारतीय सौंदर्य तो पा सकती हैं, लेकिन पल्लू पर खास ध्यान देना होगा. पल्लू खोलकर रखें या प्लेट्स के साथ, इस पर भी हम नेताओं के कमेंट आने का इंतजार कर लेते हैं. जिस पर वो सवाल न उठाएं, उस स्टाइल को परफेक्ट मान लिया जाएगा!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. बिंदी लगाएं

बिंदी भारतीय सौंदर्य में चार चांद लगाती है. लेकिन यहां भी एक पेच है. बड़ी बिंदी या छोटी बिंदी? डेलीसोप की मानें, तो बड़ी डिजाइनर बिंदी वैम्प लगाती हैं. तो बिंदी के सिलेक्शन में भी सावधानी बरतें.

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!

ये बिंदी चलेगी!

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!

5. लिप्स्टिक

सुंदरता की बात हो तो होंठों को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं. लिप्स्टिक लगा आप चेहरे की खूबसूरती दोगुनी कर सकती हैं.

लेकिन लिप्स्टिक लगाते ही आपको अपनी हंसी कंट्रोल करनी होगी. इससे आप 2 तरह की फजीहत से बच सकती हैं. एक तो आपकी लिप्स्टिक बिगड़ेगी नहीं, जस की तस बनी रहेगी. दूसरी आप ‘शूर्पणखा’ से तुलना किए जाने से बच सकेंगी.

लिप्स्टिक लगाने के बाद ‘सभ्य’ मुस्कुराहट से ही काम चलाएं!

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो ये था आपके लिए भारतीय सौंदर्य पाने का क्विक गाइड. अब वापस लौटते हैं बयान पर. बिप्लब कुमार देब का कहना था कि मैं डायना हेडन की खूबसूरती नहीं समझ पा रहा हूं. उनके हिसाब से भारतीय सौंदर्य ऐसा होना चाहिए. बिल्कुल ऐश्वर्या जैसा...

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!

लेकिन बिप्लब देब को ये तस्वीर भी देख लेनी चाहिए. जी हां! ये डायना हेडन ही हैं. शायद इस लुक में देख उन्हें डायना हेडेन की खूबसूरती समझ में आ जाए!

बिप्‍लब देब के बयान को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं ये क्विक गाइड!

डायना हेडन की ये तस्वीर देख अभी भी एक सवाल रह गया. हम नेताजी के मुताबिक सजने को तैयार तो हो जाएं. लेकिन इसकी क्या गारंटी कि आपको सेक्सिस्ट, सांप्रदायिक कमेंट सुनने को न मिले!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें