ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेगन-हैरी इंटरव्यू पर शाही परिवार- “नस्लभेद का मुद्दा गंभीर”

ब्रिटेन के शाही परिवार ने अपने बयान में कहा- “हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा इस परिवार के प्रिय सदस्य रहेंगे.”

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के इंटरव्यू के बाद से शाही परिवार के बयान का इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार राज घराने की तरफ से इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया आ गई है. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की तरफ से जारी इस बयान में कहा गया है कि “पूरा परिवार ये जानकर दुखी है कि पिछले कुछ साल हैरी और मेगन के लिए कितने मुश्किल रहे हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज घराने ने बयान में लिखा,

“पूरा परिवार ये जानकर दुखी है कि पिछले कुछ साल हैरी और मेगन के लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा. रंगभेद का मुद्दा, खासकर चिंता का विषय है. कुछ बातों में अंतर हो सकता है, लेकिन इसे गंभीरता से लिया गया है और परिवार इस मुद्दे को निजी तौर पर हल करेगा. हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा इस परिवार के प्रिय सदस्य रहेंगे.”

8 मार्च को टीवी पर्सनैलिटी ओपरा विनफ्रे के साथ ड्यूक ऑफ ससेक्स, प्रिंस हैरी और डचेस ऑफ ससेक्स, मेगन मार्कल का इंटरव्यू टेलीकास्ट होने के बाद से ही शाही परिवार पर बयान जारी करने का दबाव था. मेगन ने इस इंटरव्यू में ब्रिटिश राजघराने पर रंगभेद से लेकर उनपर पाबंदी लगाने और मुश्किल के दौरान उनकी मदद नहीं करने के आरोप लगाए थे.

ब्रिटेन के शाही परिवार ने अपने बयान में कहा- “हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा इस परिवार के प्रिय सदस्य रहेंगे.”
0

क्या थे मेगन मार्कल के आरोप?

मेगन ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शाही परिवार से जुड़ने के बाद उनकी आजादी काफी कम हो गई थी और रॉयल परिवार में जिंदगी काफी अकेली थी. मेगन ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो पूरी तरह से टूट गई थीं. मेगन ने कहा कि वो जीना नहीं चाहती थीं और उन्हें सुसाइड के खयाल भी आए.

“मुझे कोई सॉल्यूशन नहीं मिला. मैं रात को उठ कर बैठ जाया करती थी, मुझे समझ नहीं आया कि ये सब कैसे हुआ. मेरी मां और दोस्त मुझे रोते हुए फोन करते थे कि ‘मेग, वो तुम्हें नहीं बचा रहे हैं’.”
मेगन मार्कल

मेगन मार्कल ने कहा कि शादी और शाही परिवार से जुड़ने के बाद उन्हें चुप करा दिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि परिवार दूसरे सदस्यों को बचाने के लिए झूठ बोलने को तैयार था, लेकिन उन्हें और हैरी को नहीं बचाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैरी ने कहा- “नहीं चाहता था इतिहास खुद को दोहराए”

वहीं, हैरी ने इंटरव्यू में बताया कि मेगन की बात सुनकर वो काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं समझ आ रहा था कि मैं क्या करूं, मैं खुद काफी परेशान हो गया था, लेकिन मैं उनके साथ खड़ा रहना चाहता था.”

“मेरा सबसे बड़ा डर इतिहास का खुद को दोहराना था... मैं देख रहा था कि ऐसा हो रहा है, लेकिन ये और भी ज्यादा खतरनाक था, क्योंकि आप इसमें किसी कि रेस शामिल कर रहे हैं, इसमें सोशल मीडिया शामिल है...”
प्रिंस हैरी

‘इतिहास दोहराने’ से हैरी का मतलब अपनी मां, प्रिंसेस डायना के संदर्भ में था. प्रिंसेस डायना की 1997 में पेरिस में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. पैपराजी प्रिसेंस डायना का पीछा कर रहे थे जब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×