ADVERTISEMENTREMOVE AD

टिंडर सर्वे-सेक्स के लिए हफ्ते का सबसे सही दिन कौन सा?

इस सर्वे में ऐसे 1500 सिंगल लोगों ने हिस्सा लिया जिनके पास स्मार्टफोन है

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डेटिंग ऐप टिंडर ने इस साल की शुरुआत में देश के 7 शहरों में सेक्स और इंटिमेसी को लेकर एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में ऐसे 1500 सिंगल लोगों ने हिस्सा लिया जिनके पास स्मार्टफोन है. इसमें पाया गया कि औरतें और 'जेनरेशन Z' इंटिमेसी पर खुले तौर से बात करते हैं और रिलेशनशिप में नई चीजें ट्राई करना चाहते हैं. इस सर्वे के मुताबिक, 21% महिलाएं दिन में कई बार सेक्स के बारे में सोचती हैं और ऐसा करने वाले पुरुषों की तादाद 30% है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब से जो रिजल्ट मिला है, वो कुछ इस तरह है -

  • रिलेशनशिप में सेक्स कितना जरूरी है? ये पूछे जाने पर 81% सिंगल्स ने इसे जरूरी बताया. 79% पुरुष और 83% महिलाएं इसे जरूरी मानती हैं. जहां 18-22 आयु वर्ग के बीच के 38% सिंगल्स सेक्स को जरूरी मानते हैं तो 28-34 आयु वर्ग के बीच ऐसा मानने वाले सिंगल्स 56% हैं.
  • जब सवाल दिन में कितनी बार सेक्स के बारे में सोचने का आया तो 30% मर्द और 21% महिलाओं ने माना कि वो दिन में कई बार सेक्स के बारे में सोचते हैं. इसके अलावा 30% मर्द और 23% महिलाएं दिन में एक बार सेक्स के बारे में सोचती हैं और 31% मर्द और 32% महिलाएं हफ्ते में एक या दो बार सेक्स के बारे में सोचती हैं. वहीं, 9% मर्द और 24% महिलाएं सेक्स के बारे में कभी नहीं सोचती हैं. 18-22 आयु वर्ग के 1/4 सिंगल्स सेक्स के बारे में कभी नहीं सोचते हैं. 28-34 आयु वर्ग के 33% सिंगल्स दिन में कई बार सेक्स के बारे में सोचते हैं.
  • देश के सिंगल्स क्या सेक्स न करने के लिए बहाने देते हैं? इस सवाल का 71% सिंगल्स ने हां में जवाब दिया. 10 में से 8 सिंगल औरतें सेक्स न करने के लिए बहाना दे चुकी हैं, तो 64% मर्द भी ऐसा कर चुके हैं. 18-24 आयु वर्ग के 65% सिंगल्स ने भी सेक्स न करने के लिए बहाना दिया है और 28-34 आयु वर्ग के 10 में से 8 सिंगल्स भी ऐसा करने में शामिल हैं. बात कौनसा बहाना इस्तेमाल करने की बात गई तो पाया गया कि 45% ने 'दिन भर काम की वजह से थकान' का बहाना दिया. 32% ने तेज सिरदर्द, 31% बहुत व्यस्त या समय न होने का और 17% महिलाओं और 19% मर्दों ने 'कोई सुन सकता है' जैसे बहानों का इस्तेमाल किया है.
  • सर्वे में जब पूछा गया कि वो क्या चीज है जिससे आप मूड में आ जाते हैं तो 42% ने हॉलीडे और ट्रेवल को चुना. 43% औरतें और 37% मर्दों ने अच्छा खाना, 37% महिलाएं और 33% पुरुषों ने जॉब में सफलता और 35% महिलाएं और 31% पुरुषों ने गिफ्ट्स को चुना.
  • सेक्स के लिए सबसे मुनासिब वक्त के सवाल पर 60% ने रात का समय, 32% ने कोई भी वक्त और 8% ने सुबह का समय चुना. 65% महिलाओं और 56% पुरुषों ने रात के वक्त को तरजीह दी. वहीं, 18-22 आयु वर्ग के 56% सिंगल्स और इनसे ज्यादा उम्र के 63% सिंगल्स ने भी रात के समय को सबसे अच्छा बताया. शनिवार को सभी ने सेक्स के लिए सबसे अच्छे दिन तो सोमवार को सबसे बुरा दिन बताया.
  • जब सिंगल्स से पूछा गया कि वो सेक्स में एक ही तरीका चुनते हैं या एक्सपेरिमेंट्स करते हैं तो 79% कुछ नया ट्राई करने के पक्ष में दिखे. सिर्फ 21% ने कहा कि वो सेक्स परंपरागत तरीके से ही करना पसंद करते हैं. करीब 80% महिलाओं और पुरुषों ने कुछ नया ट्राई को जरूरी बताया.
  • इसके अलावा कैजुअल डेट और सीरियस रिलेशनशिप में से किसमें एक्सपेरिमेंट्स करना पसंद करेंगे के सवाल पर 37% ने कैजुअल डेट के साथ ही कुछ नया ट्राई करना चुना. 24% का मानना था कि वो सीरियस रिलेशनशिप में ही एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं. 36% महिलाएं और 37% पुरुष कैजुअल डेट के साथ कुछ नया ट्राई करने के पक्ष में थे. वहीं, 18-24 आयु वर्ग के 29% सिंगल्स और 28-34 आयु वर्ग के 41% सिंगल्स ने भी कैजुअल डेट के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने के बारे में खुलकर राय दी.
  • सर्वे में ऑर्गैस्म फेक करने के सवाल पर 48% सिंगल्स ने माना कि उन्होंने इसे फेक किया है. ऐसा करने वालों में 50% औरतें और 46% मर्द शामिल हैं. 52% सिंगल्स ने कहा कि उन्होंने कभी ऑर्गैस्म फेक नहीं किया है.
  • मोनोगमी यानी सिर्फ एक ही पार्टनर के साथ सेक्स करने के बारे में लोगों से जब उनकी राय मांगी गई तो 70% महिलाओं ने इसे ठीक बताया. 55% पुरुषों ने जहां मोनोगमी को सही बताया तो 36% ने कहा कि उनकी राय इसके बारे में पक्की नहीं है. 18-22 आयु वर्ग के 55% सिंगल्स एक ही पार्टनर के साथ रहना चाहते हैं. वहीं 28-42 आयु वर्ग में ऐसा चाहने वाले सिंगल्स 66% थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें