ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीलेश मिसरा शो: आपके दिल को छू लेगी ये कहानी ‘तेरे मेरे सपने’

कहानी सपनों की, जहां गरीब बच्चों का स्कूल बनता है पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
कहानी सपनों की, जहां गरीब बच्चों का स्कूल बनता है पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह

जाने-माने जर्नलिस्‍ट, लेखक और कहानीकार नीलेश मिसरा का नाम आज हर किसी की जुबां पर है. उनकी कहानियां आम लोगों से कहीं न कहीं जुड़ी होती हैं. रेडियो पर किस्‍सागोई का उनका अंदाज तो एकदम ही जुदा होता है.

उन्हीं की मंडली की सदस्य रश्‍म‍ि नांबियार की एक कहानी है तेरे मेरे सपने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये कहानी सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर नेत्रा की है, जिसके पति को उसका सरकारी स्कूल में पढ़ाना बिलकुल पसंद नहीं. जनाब दिवाकर पेशे से डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं, जो चाहते हैं कि उनकी पत्नी किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाएं.

लेकिन नेत्रा हर बार यही बोलती है कि ये उसकी नौकरी नहीं, उसका पैशन है. वो गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाना चाहती है. लेकिन एक दिन कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने गहने बेचने पड़ जाते हैं. इसके बाद पति-पत्नी के बीच तल्खियां और बढ़ जाती हैं.

पर ये सब क्यों हुआ और आखिर में क्या होता है, ये जानने के लिए सुनिए ये पूरी कहानी...

0

(ये स्‍टोरी 'गांव कनेक्‍शन' वेबसाइट से ली गई है)

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें