ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों पुलिस रेड की भनक के बाद भी विकास भागा नहीं,घात में बैठा रहा?

कानपुर एनकाउंटर के बाद कई बड़े सवाल उठ रहे हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कानपुर में डीएसपी समेत 8 पुलिसवालों की घात लगाकर हत्या कर दी गई. एक अपराधी को पकड़ने की कोशिश में 8 पुलिसवाले शहीद हो गए. जरा सोचिए जो यूपी के डीजीपी कह रहे हैं उसका मतलब क्या है? यूपी में अपराध की स्थिति के बारे में इससे क्या पता चलता है और वो जो कह रहे हैं उससे फोर्स के मनोबल पर क्या असर पड़ेगा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’कानपुर में पुलिस की टीम विकास दुबे को पकड़ने उसके गांव गई थी.अपराधियों ने जेसीबी मशीन से रास्ता रोक दिया था, जिसके कारण पुलिसकर्मियों को गाड़ी से नीचे उतरना पड़ा और बदमाशों ने छतों से घात लगाकर फायरिंग कर दी.‘’
एचसी अवस्थी, डीजीपी, उत्तर प्रदेश

जो डीजीपी कह रहे हैं उसका मतलब क्या ये है कि विकास दुबे को पुलिस के आने की भनक मिल चुकी थी. क्योंकि न सिर्फ विकास ने पुलिस के रास्ते में जेसीबी मशीन खड़ी की था बल्कि भारी मात्रा में हथियार भी जमा करके पुलिस के इंतजार में बैठा था.

कानपुर एनकाउंटर के बाद कई बड़े सवाल उठ रहे हैं
भारी मात्रा में जमा किए गए थे हथियार
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)
कानपुर एनकाउंटर के बाद कई बड़े सवाल उठ रहे हैं
पुलिस के रास्ते में खड़ी की थी जेसीबी मशीन
(फोटो: क्विंट हिंदी)

एनकाउंटर से उठने वाले सवाल

1. ये बात तो माननी पड़ेगी कि पुलिस ने विकास के खिलाफ हत्या की कोशिश (धारा-307) की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की. लेकिन क्या तैयारी पूरी नहीं थी? या फिर अपनों ने ही धोखा दे दिया? क्या पुलिस महकमे में विकास दुबे ने अपने लोग सेट कर रखे हैं, जिन्होंने उन्हें पुलिस के आने की सूचना दे दी?

2.क्या विकास दुबे की जुर्रत इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस उसे पकड़ने आ रही है, ये जानने के बाद भी वो भागा नहीं, बल्कि पुलिस के इंतजार में हथियार जमा करके बैठा रहा?

3.विकास पैरोल पर बाहर आया था, तो उसपर किस तरह की निगरानी रखी जा रही थी कि वो न सिर्फ हथियार जुटाए बल्कि पुलिस सीधे चैलेंज की जुर्रत भी की. आखिर उसकी कारगुजारियों के बारे में पुलिस को भनक क्यों नहीं लगी? और लगी तो उसने वक्त रहते एक्शन क्यों नहीं लिया?

4.जितनी बड़ी संख्या में विकास असलहे जमा करके बैठा था उससे सवाल उठता है कि उसके पास इतनी बड़ी मात्रा में हथियार कहां से आए? क्या यूपी में अवैध हथियार जुटाना इतना आसान हो गया है?

‘’मुझे इसमें कोई शक नहीं कि विकास दुबे को पता था कि पुलिस आ रही है. जिस तरह से उसने हथियार जमा करके रखे थे, उससे भी यही पता चलता है कि पूरी तैयारी करके बैठा था. और पुलिस को भनक नहीं थी कि बदमाश इतनी तैयारी के साथ बैठा है.‘’
क्विंट से विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, उत्तर प्रदेश 
0

यूपी पुलिस को खुली चुनौती

एक साथ आठ पुलिसवालों की शहादत. इतनी बड़ी वारदात यूपी में कई दशकों बाद हुई है. जाहिर है ये यूपी पुलिस को खुली चुनौती है. डीजीपी अवस्थी ने माना भी है कि इस वक्त ये उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. तो कम से कम अब ये सोचने का वक्त है कि आखिर किसी बदमाश ने इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दे दिया.

विकास दुबे ने 2001 में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त संतोष शुक्ला की थाने में घुसकर हत्या की थी. उसपर 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

  • सन 2000 - कानपुर के शिवली में एक कॉलेज के असिस्टेंट मैनेजर सिद्धेश्वर पांडे की हत्या का आरोप
  • सन 2000 - रामबाबू यादव की हत्या के मामले में विकास पर साजिश रचने का आरोप
  • सन 2001 - राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त संतोष शुक्ला की हत्या का आरोप
  • सन 2004 - केबल कारोबारी दिनेश दुबे की हत्या का विकास आरोप
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो कौन सा सिस्टम था जो विकास को बचा रहा था?

आखिर इतने बड़े कुख्यात बदमाश के ऊपर सिर्फ 25, 000 रुपए का इनाम क्यों था? उसे उम्रकैद हुई थी, फिर वो कैसे पैरोल पर छूट गया? उसे जेल से निकालने में किस सिस्टम ने मदद की? विकास दुबे नगर पंचायत चुनाव भी लड़ चुका था. जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुका था. तो किन लोगों ने उसे सियासी संरक्षण दिया था?

कानपुर एनकाउंटर के बाद कई बड़े सवाल उठ रहे हैं

क्या अपने सियासी कनेक्शन के कारण ही पिछले 20 साल से विकास दुबे कानून को गच्चा देता रहा? जब तक इन बातों की तह तक नहीं जाएंगे, इस बात की कोई गारंटी नहीं ले सकता कि ऐसी वारदातें रुकेंगी. और यही है यूपी सरकार और पुलिस के लिए असल चुनौती.

अपराध को लेकर दावे और हकीकत

जब तक हम ये कहते रहेंगे कि यूपी में बदमाशों में इतना खौफ है कि वो खुद सरेंडर कर रहे हैं, हम जमीनी हकीकत छिपाते रहेंगे. और हकीकत क्या है इसे कानपुर एनकाउंटर ने सबके सामने लाकर रख दिया है. आखिर जिस प्रदेश के बारे में दावा किया गया था अब यहां बदमाशों का सीधे एनकाउंटर किया जा रहा है जाता है वहां विकास दुबे जैसा हिस्ट्री शीटर आजाद कैसे घूम रहा था?

इस जघन्य हत्याकांड पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा है कि पुलिसवालों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. लेकिन इन शहीदों को असल में सम्मान देना है, इंसाफ देना है तो यूपी से उस सिस्टम को खत्म करना होगा जो ऐसे शातिर अपराधियों को शरण और शह देता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×