ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

केरल: RSS से संबंध भुला कांग्रेस का साथ क्यों दे रहे नायर नेता?

आरएसएस के साथ नायर सर्विस सोसायटी का लंबा संबंध रहा है लेकिन इसका नेतृत्व इस वक्त कांग्रेस के साथ खड़ा है.  

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 1947 में, समाज सुधारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मन्नथ पद्मनाभन ने नायर सर्विस सोसायटी ऑफ केरल नाम के संगठन की स्थापना की थी, जिसका मकसद था समाज में दबदबा रखने वाली जाति नायरों को एकजुट रखना. इस सोसायटी ने त्रावणकोर इलाके के चंगानासेरी में एक कॉलेज की नींव रखी. तब भाषाई प्रदेश केरल नहीं बना था. पद्मनाभन ने उस कॉलेज का नाम एनएसएस हिंदू कॉलेज रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सोच से प्रभावित इतिहास की मानें तो संघ के दूसरे सरसंघचालक एमएस गोलवलकर ने ही इस कॉलेज का यह नाम रखने के लिए उन्हें प्रेरित किया था. इससे पहले पद्मनाभन ने केरल के तिरुवनन्तपुरम में उन्हें (गोलवलकर को) उनके 51वें जन्म दिवस पर सम्मानित किया था.
0

बहरहाल, एनएसएस और आरएसएस के बीच परस्पर संबंधों में सालों से कोई प्रगति नहीं हुई है. इस बार के केरल विधानसभा चुनाव में एनएसएस ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुम्मानम राजशेखरन का विरोध किया है जो तिरुवनन्तपुरम के नेमोम से चुनाव लड़ रहे हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

यहां एनएसएस का नेतृत्व कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण के बेटे के मुरलीधरन के समर्थन में सामने आया है. कांग्रेस के साथ एनएसएस के गठजोड़ से क्या नेमोम और राज्य में दूसरे निर्वाचन क्षेत्रों में बीजेपी की उम्मीदों को झटका लगेगा? केरल की आबादी में नायरों की हिस्सेदारी 14.5 फीसदी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरएसएस और एनएसएस के बीच क्या कुछ बदला है?

आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने मन्नथ पद्मनाभन को यह कहते हुए उद्धृत किया है, “संगठन और ताकत की कमी और इस वजह से कायरता और हिंदुओं की दयनीय स्थिति का एकमात्र प्रभावी इलाज आरएसएस है. केरल के हर गांव को आरएसएस की शाखा में गर्व के साथ शरीक होना चाहिए....अगर मैं जवान होता तो मैं आरएसएस की शारीरिक गतिविधियों में भी खुशी-खुशी हिस्सा लेता.”

केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बताया, “आरएसएस और एनएसएस में वैचारिक टकराव नहीं है. अतीत में ये संगठन एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं.”

फिर, बीजेपी को एनएसएस का समर्थन क्यों हासिल नहीं है? आरएसएस नेता ने इसकी वजह बताई, “एनएसएस का मौजूदा नेतृत्व संगठन के सदस्यों की नब्ज को नहीं समझ पा रहा है. नायरों ने नहीं, बल्कि (संगठन के) नेतृत्व ने ही बीजेपी से मुंह फेर लिया है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह दावा सही है?

2014 के लोकसभा चुनाव में केरल में एनडीए की वोटों में हिस्सेदारी 10.85 फीसदी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में यह बढ़कर 15.20 फीसदी हो गई, जिसमें अकेले बीजेपी की हिस्सेदारी 12.93 फीसदी थी.

केरल के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ केपी सेथुनाथ ने बताया, “केरल में बीजेपी के लिए लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है. मुख्य रूप से ये नायर जाति समूह के वोट हैं जो पार्टी की ओर मुड़े हैं और इससे कांग्रेस को सबसे ज्यादा और उसके बाद सीपीएम को नुकसान हुआ है. लेकिन एनएसएस का नेतृत्व अब तक बीजेपी के लिए गर्मजोशी नहीं दिखा सका है.”

2018 में जब सुप्रीम कोर्ट ने मासिक धर्म की उम्र वाली महिलाओं को भी पवित्र मंदिर में प्रवेश की इजाजत दे दी थी, तब ‘सबरीमाला बचाओ’ अभियान के दौरान खुले तौर पर नाराजगी दिखा रहे एनएसएस के नेतृत्व ने अपने समुदाय को इस आंदोलन में अपना पूरा दमखम लगाने को कहा था.

यह पूरा आंदोलन जबकि मुख्य रूप से बीजेपी और आरएसएस का था, हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने इसकी चुनावी फसल काटी और 20 में से 19 लोकसभा की सीट जीत ली. मतलब ये कि नायर वोट भी कांग्रेस के पक्ष में मुड़ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का समर्थन क्यों?

आरएसएस और बीजेपी का आरोप एनएसएस के महासचिव जी सुकुमारन नायर पर है कि वे उनके साथ दूरी बनाए हुए हैं. संघ नेता ने क्विंट से कहा, “एनएसएस को खुले तौर पर कांग्रेस का समर्थन नहीं करना चाहिए. इससे खुला संदेश गया है कि सुकुमारन नायर बीजेपी के खिलाफ हैं.”

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि सुकुमारन नायर का अतीत में क्षेत्रीय पार्टी केरल कांग्रेस से जुड़ा होना ही कांग्रेस के समर्थन की वजह है.

आरएसएस के साथ नायर सर्विस सोसायटी  का लंबा संबंध रहा है लेकिन इसका नेतृत्व इस वक्त कांग्रेस के साथ खड़ा है.  

केरल कांग्रेस की स्थापना 1964 में हुई थी जब इंडियन नेशनल कांग्रेस में टूट हुई थी. जब केएम जॉर्ज और आर बालाकृष्णा पिल्लई ने केरल कांग्रेस का गठन किया था तो उस वक्त उन्हें एनएसएस के संस्थापक मन्नथ पद्मनाभन का समर्थन मिला था.

बाद के सालों में केरल कांग्रेस कई धड़ों में बंट गई, अभी एक प्रमुख धड़ा केरल कांग्रेस (जोसेफ) यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ है और दूसरा धड़ा केरल कांग्रेस (मणि) लेफ्ट डेमोक्रेटक फ्रंट के साथ. एनएसएस के नजदीकी सूत्र का कहना है, “चूकि नेतृत्व सबरीमाला फैसले के बाद एलडीएफ का समर्थन नहीं कर सकता, इसलिए एनएसएस कांग्रेस का समर्थन कर रहा है जो सबरीमाला की रीति के हिसाब से मंदिर की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहती है.”

इसके अलावा कांग्रेस को समर्थन देने के एनएसएस नेतृत्व के फैसले का मकसद अपनी मुख्य संपत्ति-शैक्षणिक संस्थानों-की रक्षा करना है. ऐसा आरएसएस नेता भी मानते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एनएसएस के पास 100 से ज्यादा स्कूल और दर्जनों निजी कॉलेज हैं. आरएसएस नेता का आरोप है, “कांग्रेस उन्हें अनुदान और प्रस्तावों के अनुमोदन का लालच दे सकती है.” सुकुमारन नायर से इस बाबत संपर्क करने पर वो प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.

इस बीच एनएसएस ने सीपीआई (एम) के साथ अपने मतभेदों को कई बार साफ किया. इनमें ताजातरीन उदाहरण है मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की ओर से 2020 में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बुलायी गयी बैठक में शामिल नहीं होने का सुकुमारन नायर का फैसला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या एनएसएस पर निर्भर हैं नायर वोट?

क्विंट ने एनएसएस जिला पदाधिकारी जय प्रकाश नायर से बात की जो उत्सुकता के साथ चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा,”चुनाव लड़ रही सभी पार्टियों से हम समान दूरी बनाकर रखेंगे.” बीजेपी को वोट क्यों, नहीं जिसके साथ एनएसएस का लंबा इतिहास जुड़ा हुआ है? इस पर जय प्रकाश नायर कहते हैं, “एनएसएस नेतृत्व के फैसले का पालन सभी जिलों में उसके कार्यकर्ता करते हैं. बीजेपी के खिलाफ हमारे पास जबकि कुछ भी नहीं है, नेतृत्व का फैसला है कि उन्हें समर्थन नहीं करना है.”

यह पूछे जाने पर कि उनके सदस्यों की चुनावी पसंद को समझना क्या मुश्किल है, नायर ने हंसते हुए कहा, “सदस्यों की व्यक्तिगत योग्यता और राजनीतिक संबद्धता को लेकर संगठन बमुश्किल कुछ कर सकता है. लेकिन, एक संगठन के तौर पर एनएसएस हमेशा स्वतंत्र बना रहेगा.”

नायर समुदाय में एनएसएस के कम होते प्रभाव का प्रमाण है तिरुवनन्तपुरम में वट्टियूरकावु विधानसभा सीट के लिए 2019 में हुआ उपचुनाव. एनएसएस के कांग्रेस का समर्थन करने के बावजूद चुनाव में जीत सीपीएम के वीके प्रशांथ की हुई थी.

ऐसे में सवाल यह है कि इस चुनाव में नायर वोट क्या एनएसएस नेतृत्व की अवहेलना करेगा और बीजेपी के समर्थन में अपना रुख दिखाएगा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×