ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमार इण्डिया ने मनाया वर्ल्ड अर्थ डे

एमार इण्डिया ने मनाया वर्ल्ड अर्थ डे

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरूग्राम, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रतिष्ठित ब्राण्ड एवं अग्रणी ग्लोबल प्रॉपर्टी डेवलपर-एमार इण्डिया ने गुरूग्राम, मोहाली, जयपुर और इन्दौर की अपनी विभिन्न प्रोजेक्ट साईट्स पर विश्व धरती दिवस (वर्ल्ड अर्थ डे) मनाया।

इस मौके पर कंपनी ने अपनी साईट के कर्मचारियों, स्टॉफ, मजदूरों और निवासियों के लिए जागरुकता सत्र, पौधरोपण अभियान एवं आई प्लैज अभियान आयोजित किए।

एमार इण्डिया की विभिन्न प्रोजेक्ट साईट्स जैसे गुरूग्राम में द पाम ड्राइव, पाम हिल्स, एमरल्ड हिल्स, इम्पीरियल गार्डन्स, कोलोनेड और कैपिटल टॉवर्स; मोहाली में मोहाली हिल्स; जयपुर में जयपुर ग्रीन्स; इन्दौर में इन्दौर ग्रीन्स में 1250 पौधे लगाए गए।

कंपनी ने साईट पर काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों के लिए जागरुकता सत्र भी आयोजित किए, जिसमें प्रोजेक्ट इन-चार्ज ने धरती के महत्व और संरक्षण के बारे में जानकारी दी तथा लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।

स्टाफ एवं मजदूरों के अलावा द पाम ड्राइव, पाल हिल्स, एमरल्ड हिल्स और मोहाली हिल्स के नागरिकों ने भी इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाने के लिए कंपनी के प्रयासांे की सराहना की।

हर साल दुनिया भर में 22 अप्रैल को ह्यविश्व धरती दिवस यानि वल्र्ड अर्थ डे मनाया जाता है। इस साल की थीम है 'एंड प्लास्टिक पोल्यूशन'। इस संदेश को फैलाने के लिए एमार इण्डिया ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष अभियान 'आई प्लैज' का आयोजन भी किया, जिसके तहत इसके प्रोजेक्ट साईट्स एवं कार्यालयों मंे स्टॉफ को संदेश दिया गया कि अपनी रोजमर्रा में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करें और इसे व्यवहार में लाने के लिए शपथ लें।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें