ADVERTISEMENTREMOVE AD

2014 में नई सोच की बुनियाद पड़ी और 7 साल में बदल गई लोगों की सोच

लगभग साढ़े तीन करोड़ परीक्षार्थी जूझ रहे हैं कि कोरोना के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ नही पाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2014 से नई सोच की बुनियाद पड़ी और अब तक एक मंजिल हासिल कर चुकी है. कुछ वर्षों से झूठ बोलना कोई असुविधाजनक बात नहीं रह गई. जब देश के बड़े जिम्मेदार लोग झूठ बोलें तो सामान्य लोग उससे सीखते हैं. कुछ लोग जरूर असहमत हों, लेकिन भीड़ की आवाज उन्हें चुप करा देती है. पड़ताल करना चाहिए कि इस झूठ का असर कितना पड़ चुका है. लाखों लोग कोरोना (Corona) में मरे और हमने नदी में तैरती लाशें देखीं. समाज का एक हिस्सा इससे द्रवित नहीं हुआ और अपने नेता के झूठ को सुनते-सुनते उसका देखने का नजरिया बदल चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वो मानने को तैयार नहीं हैं कि लाखों लोग मरे और सरकार ने उपचार की अग्रिम तैयारी नहीं की. मनोविज्ञान में एक अध्याय पढ़ाया जाता है कि जो व्यक्ति लगातार झूठ बोले तो वो ऐसी स्थिति को प्राप्त कर लेता है कि झूठ सच लगने लगता है, भक्तजनों का यही हाल इस समय है.

20 से 25 दिन सरकार गायब रही और लोग महामारी से अपने स्तर पर लड़े. वो भयानक मंजर सबने देखा, लेकिन दूसरे दिशा से आवाज आती रही कि सरकार इस स्थिति से चिंतित और कई प्रयास कर रही है. बार-बार यह झूठ कहा गया और उसका असर हुआ कि लोग इतने खौफनाक दृश्य को भूल गए

आज लगभग साढ़े तीन करोड़ परीक्षार्थी एक विषम स्थिति से जूझ रहे हैं. कोरोना के कारण वे प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं बैठ पाए या डिजिटल सुविधा न होने के कारण, तैयारी नहीं कर सके.उम्र के मापदंडों और अर्हता में उनका दो साल का नुकसान हुआ है. ये परीक्षार्थी चाहते हैं कि उन्हें दो अवसर और दिए जाएं. इन समस्याओं को लेकर वह दिल्ली के जंतर-मंतर, लखनऊ और न जाने कहां-कहां धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं..

'राहुल और प्रियंका से सवाल उठवाना चाहते हैं विद्यार्थी'

ये छात्र राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से अपने सवाल बार-बार उठवाना चाहते हैं, उन्होंने यथा संभव उठाया भी. विपक्ष के किसी नेता को उन्होंने नहीं छोड़ा जिससे गुहार नहीं लगाई हो. वे सबसे निवेदन करते फिरते हैं कि वो मामले को उठाएं. इसके बावजूद जब नरेन्द्र मोदी की बात आती है तो एक हिस्सा समर्थन में आ खड़ा हो जाता है.

0

इस तरह की मानसिकता का निर्माण सिर्फ 2014 के बाद से ही शुरू हुआ है. पहले ऐसा नहीं था, यहां तक कि आपातकाल की जोर जबरदस्ती को लोग भूले नहीं थे और उन्होंने उस सरकार को उखाड़ फेंका था. फर्क है कि उस समय झूठ और पाखंड का सहारा नहीं लिया गया.

मौजूदा हालात ऐसे हो गए हैं कि कितना भी बड़ा भ्रष्टाचार हो, अनैतिक कृत्य या झूठ व अन्याय हो वो बहुतों की नजर में कोई गलत नहीं है. सीधा जवाब है कि पहले भी तो भ्रष्टाचार था, तानाशाही क्या पहले नहीं हुआ करती थी? बेरोजगारी और महंगाई पर भी यही मानसिकता बन गई है.

कुछ काल्पनिक बातों का प्रचार कर दिया गया है जो आम आदमी सत्यापित नहीं कर सकता और वो वही स्वीकार लेता है. बार-बार यह कहना कि पहले देश का नाम विदेश में नहीं हुआ करता था, भारत विश्व गुरु बनने के करीब हैं. दूसरे हमसे सीख रहे हैं. भारत की संस्कृति और अध्यात्म का फैलाव अब हो रहा है. समय आ गया है कि पुनः भारत को सृजित करें. पहले के हमारे प्रधानमंत्रियों को विदेशों में कोई जानते तक नहीं थे, असली आजादी 2014 के बाद शुरू हुई और बहुत कुछ करना है

इस झूठ को पांव लगाने के लिए एक और बड़ा झूठ बोला जा रहा है कि इन सबको करने के लिए त्याग करना होता है. मतलब कि बेरोजगारी और महंगाई बड़ी बात नहीं और देश के खातिर बर्दाश्त कर लेना चाहिए. जो इनके खिलाफ बोले या लिखे उसको राष्ट्रद्रोही घोषित कर दिया जा रहा है.

झूठ एक विचारधारा भले न हो लेकिन एक सोच जरूर है. यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि एक नई संस्कृति का जन्म हो गया है. इतने कम समय में देश की एक बड़ी आबादी की सोच बदलना आसान कार्य नहीं था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई मोर्चों पर लगातार काम हुआ तब जाकर यह स्थिति बनी. ज्यादातर टीवी चैनल्स ने लगातार झूठ और नफरत फैलाए, इसमें व्हाट्सएप की बड़ी भूमिका रही है. अन्य सोशल मीडिया माध्यम भी जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि भी इसमें शामिल रहे. अखबार कहां पीछे रहने वाले थे.

कर्मकांड और भाग्यवाद आदि बड़े पैमाने पर फैलाए गए. इस क्षेत्र में सत्यापन या प्रामाणिकता की जरूरत नहीं पड़ती है, वेद का सार क्या है? दुनिया भ्रम है और सत्य इन्सान की सोच और समझ के बाहर है. जो कहा जाए उसे ज्यों का त्यों मान लिया जाए, वैज्ञानिक सोच खत्म होती है यहां. आरएसएस एक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन है और उसकी क्षमता असीम है. इस संगठन का जाल पूरे देश में है और इसके कार्यकर्ता बड़े समर्पित हैं, जो अल्प समय में कोई संदेश निम्न स्तर तक पहुंचा सकते हैं. शासक की बात को लोगों तक पहुंचाने की ऊर्जा इनमें है, यह भी कहा जा सकता है कि इनकी प्रयोगशाला की नीति सरकारी और अन्य तंत्र द्वारा लोगों के मनों में कूट-कूट कर बैठा दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
झूठ तर्क को कमजोर करता है, तर्क और विज्ञान जब कमजोर पड़ जाएं तो उस समाज का पतन निश्चित है. लोगों को भाग्य पर भरोसा ज्यादा है और अपनी दिमागी सोच और शारीरिक क्षमता पर कम.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे तकनीक और अनुसंधान पर प्रतिकूल असर पड़ता है, सौंदर्य के भाव का अभाव स्वाभाविक है. साहित्य और कविता-पाठ जीवन की सच्चाई से दूर हो जाते हैं. महिलाओं की आजादी और मर्जी पर पाबंदी का होना सुनिश्चित है. परलोक पाने के चक्कर में वर्तमान को लोग भूलने लगते हैं, लोगों की खुशी पर भी असर पड़ता है क्योंकि वो परंपरा और वर्जनाओं से बंध जाते हैं और इच्छा व चाहत को दबाकर जीने लगते हैं. उनकीरचनात्मकता मर जाती है जिसका असर सभी क्षेत्रों पर पड़ता है.

इस वातावरण में विज्ञान , साहित्य, तकनीकी , न्याय, अभिव्यक्ति की आजादी संभव नहीं है. अर्थव्यवस्था का कमजोर होना स्वाभाविक है. सुधार और संघर्ष भी मंद पड़ेंगे. जातिवाद बढ़ेगा, जो इन चुनावों में देखा जा सकता है. धार्मिक कट्टरता का पनपना ये स्वाभाविक बात होगी.

(लेखक, डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय चेयरमैन, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस एवं अनुसूचित जाति / जनजाति परिसंघ हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें