ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को लगी कोरोना वैक्सीन, ऐसा भेदभाव क्यों?

देश में महिलाओं की तुलना में, 1.2 करोड़ ज्यादा पुरुषों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है.

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरु होने के साढ़े चार महीने बाद, देश में महिलाओं की तुलना में, 1.2 करोड़ ज्यादा पुरुषों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है. वैक्सीनेशन प्रोग्राम में ये जेंडर गैप चिंता का विषय है.

2 जून तक, भारत में करीब 17 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका था. इसमें से 9.29 करोड़ पुरुषों को वैक्सीन लगी थी, और 8.04 करोड़ महिलाओं को. इसका मतलब है कि देश में कम से कम एक वैक्सीन पाने वालों में से- 53.61 फीसदी पुरुष हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देश में महिलाओं की तुलना में, 1.2 करोड़ ज्यादा पुरुषों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है.
दूसरे शब्दों में कहें तो, देश में प्रति 1000 पुरुषों पर, केवल 870 महिलाओं को वैक्सीन लग रही है. ये देश के लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएं) से भी कम है.
देश में महिलाओं की तुलना में, 1.2 करोड़ ज्यादा पुरुषों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है.

लेकिन महिलाओं के मुकाबले, ज्यादा पुरुषों को वैक्सीन क्यों लग रही है?

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया में नॉलेज मैनेजमेंट एंड पार्टनरशिप में हेल्थ साइंटिस्ट और सीनियर मैनेजर, डॉ संगमित्रा सिंह का कहना है कि वैक्सीनेशन से संबंधित लैंगिक असमानता को अलग करके नहीं देखा जा सकता. उन्होंने कहा, “अगर हम भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में पुरानी प्रवृत्तियों को देखें, तो हम देखेंगे कि महिलाओं के स्वास्थ्य को असल में कभी भी परिवारों में या खुद महिलाओं द्वारा उतनी प्राथमिकता नहीं दी गई है.”

0
“ये दिखाने के लिए पर्याप्त डेटा है कि महिलाओं को अस्पताल तभी ले जाया जाता है जब उनकी हालत गंभीर होती है - जब वो गंभीर रूप से बीमार होती हैं या जब वो गर्भवती होती हैं.”
डॉ संगमित्रा सिंह

इस स्थिति को जो चीज और बदतर बनाती है, वो है महिलाओं की आजादी पर पाबंदियां.

चौथे राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण, 2015-16 के मुताबिक, केवल 40 प्रतिशत महिलाओं को अकेले बाहर जाने की अनुमति है. इसमें स्वास्थ्य सुविधा केंद्र भी शामिल हैं. सिंह बताती हैं, “वैक्सीनेशन ट्रेंड्स में पुरुषों और महिलाओं के बीच का अंतर पहले से मौजूद चुनौतियों का विस्तार है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिजिटल होने ने भी बढ़ाई समस्या?

18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए डिजिटल रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन को लेकर डर भी महिलाओं में कम वैक्सीनेशन का एक कारण हो सकता है.

क्विंट से बात करते हुए, ऑक्सफैम इंडिया में जेंडर जस्टिस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, अनुश्री जयरथ ने कहा,

“मोबाइल फोन एक्सेस करने और उसका इस्तेमाल करने- दोनों में ही अंतर है. भारत में 20 फीसदी से भी कम महिलाओं के पास मोबाइल फोन है. ग्रामीण इलाकों में, ज्यादातर परिवारों में एक ही फोन होते हैं, जो कि कई बार ज्यादा अपडेटेड भी नहीं होते. ऐसे मामले में, Co-WIN प्लेटफॉर्म और दूसरी अहम जानकारियां आपके पास नहीं होतीं. हमारा पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम टेक्नोलॉजी के सहारे चल रहा है और महिलाएं उसका हिस्सा नहीं हैं.”

दिसंबर 2020 में जारी पांचवें राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण से पता चलता है कि 12 राज्यों में 60 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने कभी इंटरनेट का उपयोग नहीं किया है. ग्रामीण भारत में 1० में से 3 से भी कम और शहरी भारत में 1० में से 4 महिलाओं ने केवल इंटरनेट का उपयोग किया है.

“परिवारों को लगता है कि अगर किसी महिला की इंटरनेट तक पहुंच है, तो वह ‘गलत काम’ करने लगेगी या ‘हमारी बेटियों बुरे कामों के संपर्क में आ जाएंगी.’ ऐसी कई स्टडीज हैं, जो बताती हैं कि महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करती हैं या इस तक पहुंच नहीं है क्योंकि परिवार इसे मंजूर नहीं करेंगे. ये एक व्यक्तिगत फैसला नहीं है, लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को परिवार और समाज किस तरह देखते हैं.”
अनुश्री जयरथ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन को लेकर झिझक बढ़ रही है?

वीडियोलॉग और क्विंट ने वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में शंकाओं को लेकर एक सर्वे किया था, इसमें 50% रिस्पॉन्स महिलाओं के थे. सर्वे में सामने आया कि महिलाओं के मन में वैक्सीन को लेकर ज्यादा शंकाएं हैं. 61% महिलाओं ने बताया कि वैक्सीन को लेकर उन्हें डर है. वहीं पुरुषों में ये आंकड़ा 49% है.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में हुए सर्वे के मुताबिक, 1700 रिस्पॉनडेंट्स में से 46% महिलाएं वैक्सीन नहीं लगवाना चाहतीं, वहीं पुरुषों में ये आंकड़ा 39% है.

ये संभव है कि वैक्सीन को लेकर ये झिझक कहीं न कहीं वैक्सीन से जुड़ी भ्रामक सूचनाओं की वजह से ही पैदा होती है. फिर चाहे वह वैक्सीन से मेंसट्रुअल साइकिल बिगड़ने का झूठा दावा हो, या फिर ये अफवाह हो कि वैक्सीन से संतानहीनता जैसी समस्या हो सकती है. महिलाओं के बीच वैक्सीन को लेकर बैठे डर की बड़ी वजह इस तरह की भ्रामक सूचनाएं हैं, खासतौर पर पिछड़े शहरी इलाकों में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“वैक्सीन को लेकर फैल रही गलत जानकारी वैक्सीनेशन कम होने की एक बड़ी वजह है. इसका असर महिलाओं पर ज्यादा दिख रहा है. इसके अलावा ये भी एक कारण है कि वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो रहा है और महिलाओं के पास पुरुषों की तुलना में टेक्नोलॉजी का एक्सेस कम है, साथ ही परिवार में फैसले लेने का अधिकार कम होना और परिवार के बीच महिलाओं के स्वास्थ्य को कम प्राथमिकता दिया जाना भी एक बड़ी वजह है.”
डॉ अनंत भान, प्रोफेसर एंड रिसर्चर इन बायोएथिक्स, मेंगलुरु येनेपोया यूनिवर्सिटी

लेकिन, फिर समाधान क्या है?

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया से जुड़ी संघमित्रा सिंह ने क्विंट से बातचीत में कहा, “सरकार को महिलाओं के बीच वैक्सीन को लेकर फैली गलतफहमियों को दूर करने के लिए अभियान चलाकर इस दिशा में ध्यान देना चाहिए. हमें याद रखना चाहिए कि कोरोना वायरस से जुड़ी नई जानकारी आने का सिलसिला अब भी जारी है, जिस वजह से स्वास्थ्य से जुड़ी गाइडलाइंस में भी लगातार बदलाव हुए हैं. हर एक के लिए ये संभव नहीं है कि वो वेरिफाइड सोर्स से जानकारी जुटाकर खुद को अपडेट रखे.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सफैम की जयरथ कहती हैं कि टीकाकरण अभियान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है.

“उदाहरण के तौर पर, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वैक्सीनेशन में भागीदारी बढ़नी चाहिए- खासतौर पर वैक्सीन को लेकर फैले डर भ्रामक जानकारी को लेकर. मुझे इस बात का भी अंदाजा है कि इन फ्रंटलाइन वर्कर्स के पास पहले से ही काम का भारी दबाव है. लेकिन, ये एक कारगर तरीका हो सकता है. घर के पास अगर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए तो निश्चित तौर पर वैक्सीन लेने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ेगी.” 
अनुश्री जयरथ
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले राज्य

Co-WIN के डेटा के मुताबिक, भारत के सिर्फ तीन राज्यों में ही वैक्सीन लेने वाली महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में ज्यादा है.

देश का सबसे बेहतर लिंग अनुपात वाला राज्य केरल - जहां 1000 पुरुषों पर 967 महिलाएं हैं, यहां वैक्सीनेशन के मामले में लिंग अनुपात अच्छा है. केरल में वैक्सीन लेने वाले 1000 पुरुषों की तुलना में 1125 महिलाओं का वैक्सीनेशन हुआ है.
देश में महिलाओं की तुलना में, 1.2 करोड़ ज्यादा पुरुषों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है.

छत्तीसगढ़ में 1000 पुरुषों पर 1045 महिलाओं ने वैक्सीन ली. हिमाचल प्रदेश में काफी मामूली अंतर ही सही पर वैक्सीन लेने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है. 1000 पुरुषों की तुलना में 1003 महिलाओं का यहां वैक्सीनेशन हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिलाओं और पुरुषों के वैक्सीनेशन में सबसे बड़ा अंतर जम्मू-कश्मीर, नगालैंड और दिल्ली में देखने को मिला है. इसके बाद पंजाब, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु में भी पुरुषों की तुलना में वैक्सीन लेने वाली महिलाओं की संख्या कम है.

देश में महिलाओं की तुलना में, 1.2 करोड़ ज्यादा पुरुषों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है.
जम्मू-कश्मीर में हर 1000 पुरुषों पर केवल 709 महिलाओं का वैक्सीनेशन हो रहा है, जो कि राष्ट्रीय औसत से भी कम है. 

नगालैंड में 1.13 लाख पुरुषों पर 94,000 महिलाओं ने ही वैक्सीन ली है.

राजधानी की तस्वीर और भी बदतर है, जहां दिल्ली में प्रति 1000 पुरुषों पर 869 महिलाएं हैं. 1000 पुरुषों पर केवल 725 महिलाओं का ही वैक्सीनेशन हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें