ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस के बाद अब वकीलों का प्रदर्शन, कोर्ट के गेट किए सील

दिल्ली पुलिस के बाद अब वकीलों ने शुरू किया प्रदर्शन

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों की झड़प के बाद अब प्रदर्शन का दौर शुरू हो चला है. दिल्ली पुलिस के 10 घंटे से ज्यादा प्रदर्शन करने के बाद अब वकीलों ने मोर्चा संभाला है. दिल्ली के साकेत और रोहिणी कोर्ट में वकीलों ने पूरी तरह कामकाज ठप कर दिया है. कोर्ट के सभी गेट बंद किए जा रहे हैं और किसी को भी अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

दिल्ली पुलिस के बाद वकीलों ने जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया है. कुछ वकीलों ने कोर्ट परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया है. वकील अपने साथ जंजीर और ताले लेकर आए थे, जिन्हें कोर्ट के गेट पर टांग दिया गया है. पुलिस के प्रदर्शन को देखते हुए अब वकील भी दबाव बनाने की पूरी कोशिश में हैं. वकील दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

वकीलों का आरोप है कि मीडिया ने दिल्ली पुलिस के पक्ष में खबरें चलाई हैं. वकीलों को गोली लगने की खबर नहीं दिखाई गई. उनका कहना है कि दोनों पक्षों को देखते हुए लोगों तक बात पहुंचाना जरूरी है. 

बार काउंसिल अध्यक्ष बोले- वकीलों पर लेंगे एक्शन

बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने वकीलों के प्रदर्शन पर कहा कि सभी बार एसोसिएशन को काम पर लौटने को कहा गया था. जिन वकीलों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया है, उन पर एक्शन लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने आईटीओ में हजारों की संख्या में जमा होकर कानून तोड़ा है.

मिश्रा ने आरोप लगाया कि वकीलों का पक्ष सही तरीके से नहीं रखा गया. पुलिसवालों ने कहा कि वकीलों की धज्जियां उड़ा देंगे. पुलिस अपनी यूनियन बनाने की कोशिश कर रही है. पुलिस राज काफी निंदनीय है.

0

हाईकोर्ट में सुनवाई

तीस हजारी कोर्ट में हुई झड़प के मामले में अब हाईकोर्ट भी सुनवाई करने जा रहा है. बुधवार को मामले की सुनवाई होगी. बार काउंसिल को गृह मंत्रालय के आवेदन के बाद नोटिस जारी किया गया है. जिसमें हाईकोर्ट को अपने उस आदेश में बदलाव करने की मांग की गई थी, जिसमें वकीलों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई थी. क्योंकि उसके बाद भी वकीलों और पुलिस कर्मियों के बीच कुछ झड़प देखी गईं थीं. इसीलिए मांग की गई कि 2 नवंबर के बाद हुई घटनाओं पर ये आदेश लागू नहीं होना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें