ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘हत्यारा’ हिडमा:एक KM के सुरक्षा घेरे में चलता है,कई हमलों में हाथ

बीजापुर नक्सली हमला: कौन है नक्सलियों का कमांडर हिडमा, जिसको दबोचने गए जवान शहीद हुए?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. इस हमले में करीब 30 जवान घायल हो गए और कई लापता भी बताए जा रहे हैं. हमले के बाद रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नक्सली कमांडर हिडमा को लेकर सुरक्षाबलों को इनपुट प्राप्त हुए थे, जिसके बाद ये ऑपरेशन शुरू किया गया. हिडमा को ही इस हमले का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस ऑपरेशन में STF, DRG, छत्तीसगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट फोर्स, CRPF और उसकी कोबरा यूनिट के जवान शामिल थे.

कौन है नक्सली कमांडर हिडमा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सली कमांडर हिडमा का पूरा नाम माडवी हिडमा है. ये सुकमा जिले के पुवर्ती गांव का रहने वाला है, जो 90 के दशक में नक्सलियों के साथ जुड़ गया था.

हिडमा की उम्र को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि उसकी उम्र 40-45 के आस-पास है.

हिडमा पीपल्स लिब्रेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन 1 का प्रमुख है. वो करीब 180 से 250 नक्सलियों का नेतृत्व करता है और ऐसे घातक हमलों के लिए कुख्यात है. हिडमा, माओवादी दंडेकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZ) का भी सदस्य है.

कहा जाता है कि हिडमा पूरी सुरक्षा के बीच रहता है और उसका सुरक्षा कवर करीब एक किलोमीटर का होता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिडमा ने दो शादियां की हैं और उसकी पत्नियां भी नक्सली गतिविधियों में शामिल हैं. उसे कंप्यूटर की भी जानकारी है.

0

कई हमलों के पीछे हिडमा का हाथ

छत्तीसगढ़ में हुए कई नक्सली हमलों के पीछे हिडमा का हाथ बताया जाता है. अप्रैल 2019 में बीजेपी विधायक भीमा माडवी के काफिले पर हमले के पीछे हिडमा का हाथ कहा जाता है. इस हमले में विधायक, उनके ड्राइवर और तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.

हिडमा सुकमा की दरभा घाटी में मई 2013 में हुए हमले में भी शामिल था, जिसमें करीब 25 कांग्रेस नेताओं की हत्या कर दी गई थी. ये हमला अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक है.

अप्रैल 2010 के चिंतलनार गांव में हुए नक्सली हमले के पीछे भी हिडमा ही बताया जाता है. इस हमले में CRPF के 76 जवान शहीद हो गए थे.

हिडमा पर पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरक्षाबलों को घेरकर हुआ हमला

बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को घेरकर उनपर हमला किया. दक्षिण बस्तर के घने जंगलों में शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन बिना रुकावट चलता रहा. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की टीमें क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाती रहीं.

शनिवार दोपहर को बीजापुर-सुकमा सीमा पर तार्रेम क्षेत्र में अचानक PLGA ने 400 सुरक्षाबलों की एक मजबूत टीम पर घेरकर हमला कर दिया. यह फायरिंग तीन घंटे तक चलती रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में अब तक के बड़े नक्सली हमले

बीजापुर नक्सली हमला: कौन है नक्सलियों का कमांडर हिडमा, जिसको दबोचने गए जवान शहीद हुए?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें