ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन: अब 13 मार्च को रेलवे ट्रैक जाम करेंगे किसान संगठन

कॉरपोरेटाइजेशनऔर निजीकरण के विरोध में भारतीय किसान संघ करेगा आंदोलन

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि कॉरपोरेटाइजेशन और निजीकरण के खिलाफ 13 मार्च को राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा. जिसमें किसान और मजदूर रेलवे लाइनों को जाम करेंगे और वहीं पर आंदोलन करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विरोधी तत्वों के आंदोलन में घुसने के लिए ऐहतिहात

भारतीय किसान संघ (BKU) के प्रवक्ता दर्शन पाल सिंह ने कहा, "यह चल रहे विरोध को तेज करने के लिए हमारा अगला कदम है."

दर्शन पाल सिंह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे में मौजूद थे, जिसे शनिवार को हजारों किसानों ने 3 नए कृषि कानून के विरोध में जाम किया था.

इंटरनेट शटडॉउन और सरकार की सख्ती पर बोलते हुए दर्शन पाल सिंह ने कहा कि “हम क्या कर सकते हैं अगर ऐसी चीजें हमारे साथ होती हैं. हम केवल इस बारे में एहतियात बरत सकते हैं कि कोई विरोधी तत्व हमारे आंदोलन में घुसपैठ नहीं करे.”

किसानों के आंदोलन के 100 वें दिन किसानों ने 135 किमी लंबे KMP एक्सप्रेस वे को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जाम कर दिया. हालांकि यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें