ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

सुशील शिंदे ने कहा, प्रियंका हैं 21वीं सदी की इंदिरा गांधी

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव नियुक्त किया है. साथ ही उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा है.

पार्टी की ओर से नई नियुक्तियों को लेकर प्रेस रिलीज जारी की गई है. प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का इंचार्ज बनाया गया है. प्रियंका फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यभार संभालेंगी.

क्या Priyanka Gandhi को महासचिव बनाना कांग्रेस के लिए ब्रह्मास्त्र है? देखिए Quint Hindi पर ये खास चर्चा?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

5:43 PM , 23 Jan

राहुल गांधी बोले- यूपी में होगी नई तरह की राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर यूपी की राजनीति में नए बदलाव की बात कही है. उन्होंने लिखा, नई यूपी AICC की टीम को अब प्रियंका और ज्योतिरादित्य लीड करेंगे. राज्य में अब एक नई तरह की राजनीति की शुरुआत होगी. हम उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए यूथ को एक डायनैमिक प्लेटफॉर्म दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:11 PM , 23 Jan

रविशंकर प्रसाद ने भी मारा ताना

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रियंका गांधी के महासचिव बनने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. क्योंकि यह पार्टी परिवारवाद को मानने वाली है, इसीलिए इस तरह की नियुक्तियां कोई चौंकाने वाली नहीं हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ ईस्टर्न यूपी की कमान क्यों सौंपी गई है?

0
3:30 PM , 23 Jan

प्रियंका गांधी की पॉलिटिक्स में एंट्री से बहुत खुश हूंः शीला दीक्षित

2:22 PM , 23 Jan

प्रियंका गांधी की एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री पर राहुल गांधी ने कहा-

  • कांग्रेस पार्टी विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है
  • प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ही कांग्रेस पार्टी के युवा नेता हैं
  • दोनों युवा नेताओं के सहारे कांग्रेस उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलेगी
  • मैं मायावती और अखिलेश यादव दोनों नेताओं का सम्मान करता हूं
  • मायावती और अखिलेश ने अपना गठबंधन बनाया और हम तीनों का लक्ष्य बीजेपी को हराने का है
  • हमारी मायावती और अखिलेश जी से कोई दुश्मनी नहीं है
  • लेकिन हमें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ना है. इसलिए हम उत्तर प्रदेश में पूरे दम से लड़ेंगे.
  • अगर मायावती और अखिलेश आगे बातचीत करना चाहते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है
  • मैंने प्रियंका और ज्योतिरादित्य को उत्तर प्रदेश दो महीने के लिए नहीं भेजा है, मैंने उन्हें मिशन दिया है कि यूपी में कांग्रेस की जो सच्ची विचारधारा है, उस विचारधारा के लिए उन्हें लड़ना है.
  • मुझे पूरा भरोसा है कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य काम करेंगे और उत्तर प्रदेश को जो चाहिए, वो कांग्रेस पार्टी देगी.
  • कांग्रेस कहीं भी बैकफुट पर नहीं खेलेगी.
  • हम जनता और विकास के लिए राजनीति करते हैं, हमें जहां भी मौका मिलेगा हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे.
  • मैं मायावती और अखिलेश का सम्मान करता हूं. हमारी विचारधारा में बहुत समानताएं हैं. हम तीनों की लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है, जहां भी हमारा अखिलेश और मायावती के साथ कॉपरेशन हो सकता है. हम कॉपरेशन करने के लिए तैयार हैं.
  • जहां भी हम बीजेपी को हराने के लिए काम कर सकते हैं करेंगे. लेकिन कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम हमारा है, उसे हम आगे बढ़ाएंगे.
  • मेरी बहन बहुत सक्षम और कर्मठ है. मैं बहुत खुश हूं कि अब वह मेरे साथ काम करेगी
  • ज्योतिरादित्य भी अच्छे नेता हैं, उनके साथ यूपी में काम करके खुशी होगी. हम चाहते हैं उत्तर प्रदेश नंबर वन प्रदेश बने.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 23 Jan 2019, 1:44 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×