ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP पुलिस का हैरतअंगेज ‘हैरी पॉटर’ वाला अवतार, गई भैंस पानी में !

जेके राउलिंग को यूपी आना चाहिए. ऐसे रियल जादू मिलेंगे कि कई हैरी पॉटर बनेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैरी पॉटर को पेट्रोल-डीजल की चढ़ती कीमतों की कोई चिंता नहीं. उसे लोन पर कार लेकर ईएमआई चुकाने की चिंता नहीं. उसे ट्रैफिक जाम का झाम नहीं झेलना.

हैरी पॉटर जैसे ही अपनी झाड़ू पर सवार होता है, वो हवा से बातें करने लगती है. अपने पॉटर ने कई बार बुरे लोगों का पीछा इसी झाड़ू पर बैठकर किया है.

गजब का जादू. मायावी दुनिया. मेंटॉस जिंदगी!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैसे अपना यूपी भी किसी मायावी दुनिया से कम नहीं. यहां ऐसे-ऐसे करतब, ऐसे-ऐसे हैरतअंगेज जादू होते हैं कि हैरी पॉटर अपना चश्मा साफ करके देखने लगे.

जरा ये वीडियो देखिए. देख लिया है तो मनहित में एक बार फिर देखिए...

हैरी पॉटर की 'अम्मा' जेके राउलिंग को यूपी आना चाहिए. ऐसे-ऐसे रियल जादू मिलेंगे कि कई हैरी पॉटर पैदा कर सकती हैं. वैसे भी उनके चाहने वालों को हैरी पॉटर जैसा कुछ और, कुछ नया चाहिए. यहां उन्हें कल्पना के घोड़े दौड़ाने नहीं पड़ेंगे. यूपी में पुलिस वाले लाठी को घोड़ा बनाकर दौड़ाते मिल जाएंगे. किसी को शक न रह जाए कि यूपी में ऐसा सही में हो रहा था और सवाल न रह जाए कि क्यों हो रहा था तो यूपी पुलिस का मिलियन डॉलर लॉजिक भी नीचे देख लीजिए

ठांय-ठांय एपिसोड

और ऐसा नहीं है कि यूपी में ऐसा अजूबा पहली बार हुआ है. इसी साल संभल में यूपी पुलिस की ठांय-ठांय याद है ना आपको...हां, वही जब बंदूक नहीं चली तो पुलिस वाले बदमाशों के साथ करने लगे- जोरा-जोरी गन्ने के खेत में.

0

इसे ही तो कहते हैं राम राज. यहां कोई भी चमत्कार हो सकता है. अभी पिछले दिनों अमेठी से भी एक वीडियो आया था. डीएम साहब वीडियो में एक शख्स का कॉलर पकड़ते अवतरित हुए. वो शख्स अपने भाई के हत्यारों को पकड़ने की फरियाद लेकर आया था. लेकिन उसे क्या पता था, उसके साथ ही अपराधियों जैसा सलूक होगा...

रामराज का जादू देखिए कि वही शख्स जिसके साथ लानत मलामत की जा रही थी, चंद घंटे बाद एक नए वीडियो में दिखाा. वीडियो में बेइज्जत होने वाला शख्स बोला-डीएम साहब बड़े अच्छे हैं. ये अलग बात है कि तब भी डीएम साहब को अमेठी से हटा दिया गया. ये भी पता चला कि वो शख्स जिसे खींचा और भींचा गया था, वो एक स्थानीय बीजेपी नेता का रिश्तेदार निकला.

राउलिंग की तलाश यूपी में पूरी न हो तो वो बगल के बिहार में विहार कर सकती हैं. एक जमाने में बिहार के सीएम रहे जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम संस्कार पर उन्हें बंदूकों की सलामी देने के लिए खड़ी हुई बिहार पुलिस की एक बंदूक न चली. यानी वहां भी टांय-टांय फिस्स.

यूपी में रामराज है, इसका एक उदाहरण ये है कि अमित शाह से आदित्यनाथ योगी तक कह चुके हैं कि यूपी में अपराधियों के बीच पुलिस का इतना खौफ हो गया है कि वो थाने आ-आकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. वो कहते हैं प्लीज हमें अरेस्ट कर लो. अब ये रामराज नहीं है तो क्या है कि घोड़े की जगह लाठी और गोलियों की जगह ठांय-ठांय की आवाज से काम चला रही पुलिस का ये रौब है.

2017 के लिए NCRB का जो डेटा आया है वो बताता है कि यूपी क्राइम में पूरे देश में नंबर 1 है. देश भर में जितने अपराध हुए उनमें से 10 प्रतिशत सिर्फ यूपी में हुए. साल भर में 3.17 लाख. महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी नंबर 1 रहा.

यूपी में क्राइम की खबरों पर ध्यान न दीजिए. बेधड़क यूपी आइए. दीप जलाइए. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाइए. यहां सब चंगा सी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें