ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत को इंसाफ मिला? - नहीं, TRP मिली? - हां

मेनस्ट्रीम मीडिया के पास आपको दिखाने के लिए केवल एक ‘खबर’ है- बॉलीवुड.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये 2020 का भारत है. प्रवासी मजदूरों की मौत, किसानों की आत्महत्या, COVID-19 से मौत, नौकरियों का जाना, मेनस्ट्रीम मीडिया इनमें से कोई खबर नहीं दिखाता. उनके पास आपको दिखाने के लिए केवल एक 'खबर' है- बॉलीवुड.

0

सुशांत सिंह राजपूत की मौत, रिया चक्रवर्ती vs सुशांत का परिवार, Whatsapp चैट, कूक का स्टेटमेंट, दोस्तों के स्टेटमेंट, मुंबई पुलिस आई मुंबई पुलिस गई, बिहार पुलिस आई, मीडिया सरकस, मीडिया ट्रायल, CBI + NCB, रिया ड्रग्स, बॉलीवुड में ड्रग्स, कंगना ने क्या कहा?

बॉलीवुड की लगभग हर अभिनेत्री को 9 बजे के प्राइम टाइम में जगह मिलती है.

सुशांत को इंसाफ? मिला? नहीं , TRP मिली? हां. यही एक खबर  जो सब जगह चल रही है वो भी सिर्फ TRP की वजह से. क्योंकि सिर्फ TRP ही मायने रखता है

12.2 करोड़ भारतीयों ने अपनी नौकरी खोई, 38% स्टार्टअप कंपनियों के पास फंड नहीं है. 4% ने बिजनेस बंद कर दी . देश की इकनॉमी एक चौथाई हो गई. इकनॉमी को संभलने में कम से कम 2 से 3 साल लगेंगे. इकनॉमी को संभालने के लिए अनलॉक किया जा रहा है. इसलिए नहीं कि अब हम सब सुरक्षित हैं!

देश ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस. दुनिया में किसी देश के मुकाबले भारत में कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं.

IMA के मुताबिक 382 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. ये किसी भी अन्य देश के मुकाबले ज्यादा है. और ये भी सिर्फ वही जो रिकॉर्ड में हैं वास्तविक संख्या ज्यादा भी हो सकती है!

लेकिन,न्यूज चैनल आपको ये नहीं बताएंगे क्योंकि इससे उन्हें TRP नहीं मिलेगी.उमर खालिद की UAPA के अंदर गिरफ्तारी हो गई.एक ट्वीट के लिए प्रशांत कनौजिया गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन मीडिया ने TRP की वजह से केवल एक खबर पर फोकस किया.रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी और बॉलीवुड में ड्रग्स.

इसलिए बॉलीवुड में कौन किस तरह का धुआं उड़ा रहा है, इस पर फोकस करते हैं. इकनॉमी, COVID-19, किसान, बिजनेस, शिक्षा, स्कूल, स्वास्थ्य, नौकरी, बोलने की आजादी, MSMEs , प्रवासी मजदूरों की मौत, डीजल के दाम, पेट्रोल के दाम इन सब पर नहीं.

वैसे लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन, हम बॉलीवुड पर ही फोकस करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें