ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के बाद गिल का 'दौर' शुरू: किंग ने भारतीय क्रिकेट की विरासत प्रिंस को सौंपी

RCB vs GT मैच के बाद जैसे ही विराट और शुभमन मिले, कुछ जादुई हुआ, जिसे केवल हम भारतीय क्रिकेट प्रेमी ही समझ पाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैच का अंतिम ओवर फेंकने आए थे वेन पार्नेल और उनके सामने खड़े थे शुभमन गिल (Shubman Gill). गिल ने पार्नेल की पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑन पर एक और आसान छक्का लगाया, विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के डगआउट से यह नजारा देख रहे थे. निराशा में डूबे कोहली के चेहरे को उनकी टोपी ने ढक रखा था. शुभमन गिल के इस छक्के के साथ गुजरात टाइटन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ ही समय बाद, हमने देखा कि विराट ने शुभमन को गले लगाया, उन्हें जीत के साथ-साथ एक शानदार शतक बनाने के लिए बधाई दी. गिल ने बहुत हद तक कोहली के स्टाइल में ही यह शतक जड़ा था, कांटे के मुकाबले में चेज करते हुए (हां, RCB के लिए यह कांटे का मुकाबला तो था ही.)

और जैसे ही विराट और शुभमन मिले, कुछ जादुई हुआ, जिसे केवल हम भारतीय क्रिकेट प्रेमी ही समझ पाएंगे. भारतीय क्रिकेट की विरासत को धीरे-धीरे किंग ने प्रिंस के हाथ में थमा दी, सिर्फ गले लगाकर, एक बार हाथ मिलाकर और कानों में एक शाबाशी के कुछ शब्द बोलकर.

हां, हम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह रहस्यमयी क्रिकेट विरासत होती है. और कभी-कभी क्रिकेट के इतिहास में उस सटीक क्षण को बता पाना संभव होता है, जब यह विरासत एक दिग्गज से दूसरे के पास जाती है. और मौका भी देखिए, 21 और 22 मई, 2023 के बीच के ठीक आधी रात को (बारिश के कारण हुई देरी को शुक्रिया कहिए) बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह विरासत विराट के कंधों से शुभमन के पास जाती दिखी.

वह क्षण कई मायनों में परफेक्ट, शुभ, खास था.

सबसे पहले, मौके की बात करते हैं. संयोग से यह बड़ा मंच था. आरसीबी की किस्मत इस सीजन में फाफ डुप्लेसी और विराट के परफॉरमेंस पर सवार थी और यह मुकाबला उसके लिए करो या मरो का था. यह IPL 2023 का आखिरी लीग गेम भी था. कोहली ने इससे ठीक पहले वाले मैच में पहले ही शानदार मैच विनिंग पारी खेली थी. उन्होंने 63 गेंदों पर शतक बनाया था और आरसीबी प्ले-ऑफ से केवल एक जीत दूर थी. लेकिन विराट केवल इतने पर रुकने वाले नहीं थे.

रविवार को फाफ डुप्लेसी अपेक्षाकृत जल्दी आउट हो गए थे. RCB ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक को भी सस्ते में खो दिया था. ऐसे में फिर किंग कोहली ने मौके की अहमियत को समझा और फिर से शानदार शतक जड़ा. कोहली IPL के इतिहास में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने. इसबार उन्होंने केवल 61 गेंद में 100 रन जोड़ दिए थे. कोहली की पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस के सामने 198 रन का ​​काफी बड़ा लक्ष्य था.

तो इस तरह, किसी भी विरासत को आगे सौंपने की पहली शर्त पूरी हो गयी थी. कोहली ने बहुत ऊंचा बेंचमार्क सेट किया था. अब, अगर शुभमन इसके योग्य थे, अगर वह उस विरासत के हकदार थे, उन्हें वो ही करना था जैसा कि एक्सकैलिबर पर किंग आर्थर ने दावा किया था या अर्जुन ने आकाशीय धनुष 'गांडीव' पर दावा किया था.

शुभमन भी इस पल तक अपने खास अंदाज में पहुंचे थे. इस सीजन लीग के शीर्ष तक गुजरात टाइटन्स की यात्रा लगभग अजेय रही थी. गुजरात की टीम इस अंतिम मैच से पहले ही प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर थी, और अगर वह मैच हारती तो भी वह टॉप पर बनी रहती. और 2022 के तरह ही टाइटन्स की सफलता में शुभमन गिल की भूमिका बहुत अहम थी. लेकिन कायदे से कोहली का योग्य उत्तराधिकारी शायद ही संतोष करने में विश्वास रखता हो.

कोहली की तरह शुभमन ने भी अपना पर्सनल स्टैंडर्ड सेट किया और अपने खेल को और ऊंचा किया. SRH के खिलाफ अपने पिछले मैच में शुभमन ने IPL 2023 का अपना पहला शतक लगाया और वो भी केवल 58 गेंदों में. SRH के खिलाफ ही शतक लगाने में विराट कोहली को 5 गेंद ज्यादा लगे थे. और इस मैच में भी, अब ट्रेडमार्क बन चुका 'गिल-एस्क' देखने को मिला, सहजता और इंटेंसिटी का बेजोड़ संगम. गिल ने केवल 52 गेंदों पर 100 रन बनाकर कोहली के शतक को पीछे छोड़ दिया. शुभमन ने कुछ घंटों के भीतर ही IPL में विराट के बैक-टू-बैक शतक के कारनामे को आसानी से दोहरायाा था.

और इसलिए, उस जादुई 'हैंडओवर' पल में पूरा सम्मान था. विराट ने अपने खेल को ऊपर उठाते हुए पूरे दिल से खेला था और शुभमन ने भी ऐसा ही किया था. और फिर भी, शुभमन के शतक ही विराट के शतक पर बीस साबित हुए थे. शुभमन ने कम उन्हें कम गेंदों पर जड़ा था और दोनों मौकों पर गुजरात को जीत मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 तारीख की रात को, इस विरासत के दावेदार ने मौजूदा किंग को मैदान में हरा दिया था. और खेल में, जब खेल अच्छी तरह से लड़ा जाता है, तो हार में कोई अपमान नहीं होता है, बस चारों तरफ प्रशंसा होती है. IPL 2023 के लीग मैचों के अंत तक, शुभमन और विराट दोनों ऑरेंज कैप की दौड़ में लंबे समय तक खड़े रहे. इसके बावजूद उभरता हुआ नायक अपने आदर्श से थोड़ा आगे था, कोहली के कुल 639 रन रहें जबकि गिल ने अबतक 680 रन बनाए हैं.

RCB vs GT मैच के बाद जैसे ही विराट और शुभमन मिले, कुछ जादुई हुआ, जिसे केवल हम भारतीय क्रिकेट प्रेमी ही समझ पाएंगे.

IPL 2023: शुभमन गिल ने रविवार को बेंगलुरु में RCB के खिलाफ शतक जड़ा

(फोटो- BCCI)

लेकिन स्पष्ट कर दें, भले ही IPL के दौरान यह बड़ा पल आया है, यह सिर्फ IPL या टी20 क्रिकेट के बारे में नहीं है. हम सच्चे 'भारतीय' क्रिकेट फैंस के लिए, इस क्षण ने रहस्यमय आयाम हासिल कर लिए क्योंकि यह बहुत कुछ था. और उसके लिए, बस थोड़ा पीछे हटें, और 2023 में शुभमन गिल के आंकड़ों पर नजर डालें.

खेल के हर फॉर्मेट में शुभमन चमके हैं- उन्होंने इस साल के शुरू में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 194 गेंदों में एक ठोस शतक बनाया. उस पारी में केवल एक और बल्लेबाज, विराट कोहली ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया था. विराट ने शानदार 186 रन बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ODIs में उन्होंने 2023 में अपने खेल में और भी अधिक गियर जोड़े. उन्होंने इस साल ODIs में अबतक 3 शतक लगाए हैं. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 149 गेंदों में एक शानदार 208 रन की विजयी पारी भी शामिल है.

टी20 क्रिकेट में उन्होंने इस साल ही भारत के लिए डेब्यू किया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रन की अविश्वसनीय पारी खेली, जिसमें 200 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए. यह किसी भी इंटरनेशनल टी20 मैच में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का हाईएस्ट स्कोर है. और शायद आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि उन्होंने किस भारतीय बल्लेबाज को नंबर 2 पर धकेला? बेशक, विराट कोहली, जिन्होंने इससे पहले भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 मैच में हाईएस्ट 122 रन बनाए थे.

तो अबतक शुभमन ने 2023 में सभी फॉर्मेट में कुल 5 शतक जड़े हैं और अभी तो जून भी नहीं आया. ऐसे में स्पष्ट रूप से 2023 को शुभमन गिल के लिए ब्रेकआउट ईयर माना जा सकता है.

मैच के आखिर में बोलते हुए, शुभमन ने अपने अप्रोच को बहुत ही सरलता से समझाया. उन्होंने कहा, "मैं खुद को जानता हूं, मैं अपने खेल को जानता हूं, और मुझे अपने खेल पर विश्वास है, और मैं बस उस पर आगे बढ़ता रहता हूं".

शुभमन स्पष्ट रूप से अलग-अलग फॉर्मेट में कई महान बल्लेबाजों की छाया से उभर रहे हैं - धोनी, कोहली, रोहित शर्मा, शिखर, पुजारा जैसे दिग्गज. लेकिन शुभमन की बल्लेबाजी में अपना खदु का व्यक्तित्व और कला है.

शुभमन का अंदाज बताने के लिए हम बार-बार जो विशेषण सुनते हैं, वे हैं - शांत, सहज और मैच्योर. सुनील गावस्कर, जो खुद टेस्ट में एक महान सलामी बल्लेबाज रहे हैं, मैच के बाद बोलते हुए, भारत के सबसे नए सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा कर रहे थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनर्जी को कंजर्व करने की क्षमता, अपने जुनून को संभाल के यूज करने और अपने खेल को समय की आवश्यकता और फॉर्मेट की आवश्यकता के अनुसार एडजस्ट करने की क्षमता शायद गिल को महान की कैटेगरी के लिए तैयार करती है. वो एक दिन धैर्यपूर्वक टेस्ट पारी खेलते हैं तो फिर एक ODI मैच में एक दुर्लभ दोहरा शतक बनाने के लिए गियर बदल देते हैं. या एक T20 मैच में 200 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करनी हो- शुभमन हर फॉर्मेट को समान मात्रा में शांति और शालीनता के साथ डील करते हैं. यह क्षमता निश्चित रूप से दुर्लभ और विशेष है.

और किसी को अगर यह डर है कि यह लड़का हंसी-मजाक नहीं करता, तो आप शुभमन का 'डाउनटाइम' अवतार भी देखें. आपने 'काला चश्मा' हुक-स्टेप पर उनका वीडियो जरूर देखा होगा. वे टीम इंडिया के अपने अन्य साथियों, विशेष रूप से इशान किशन, के साथ कई अन्य मस्ती भरे वीडियो में नजर आते हैं.

हम भारतीय फैंस का एक आखिरी रहस्यमयी अनुमान यह है- कहीं ऐसा तो नहीं कि शुभमन गिल ने खुद कल रात इस जादुई पल को महसूस किया हो? मैच के बाद उनका पहला ट्वीट देखें, जो बस कहता है - "यह अब शुरू होता है/It Begins Now". हां नकारने वाले कहेंगे, कि शुभमन केवल प्लेऑफ की बात कर रहे हैं. लेकिन... हममें से कुछ का मानना ​​है कि यह उनका हमारे लिए अनकहा संदेश था कि वह जानते हैं कि अब उनका समय है, और वे जानते हैं कि जिम्मेदारी क्या है.

शुभमन गिल हमें बता रहे थे कि जादुई भारतीय क्रिकेट विरासत अब उनके पास सुरक्षित है, और वह खुद को अद्भुत विराट कोहली के योग्य उत्तराधिकारी बनने के लिए आगे बढ़ाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×