नारी
बहुत हुए हम ‘संस्कारी’.
अब चुप्पी तोड़िए और दुनिया को बताइए.
लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर.
सेक्सिज्म, पितृसत्ता पर हंसते हुए अपने स्त्रीत्व का जश्न मनाते हुए क्विंट के खास महिला दिवस कैंपेन से जुड़िए. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.
साड़ी पहनना नहीं आता तो क्या हुआ? अगर खुलकर हंस सकते हैं तो सिर्फ मुस्कुराकर क्यों रहना?
तो अब तुम्हें नहीं बनना वो
जो है खोखला संस्कारी
खुश रहो, Chill करो
अब Laugh नारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)