ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोहड़ी पर कौन-सा डायलॉग बोलेंगे आप: सनी पाजी या दीपिका वाला!

लोहड़ी बड़ा ‘फिल्मी त्योहार’ है. इस लोहड़ी पर द क्विंट के साथ हो जाएं कुछ और फिल्मी.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोहड़ी एक बजट मसाला बॉलीवुड फिल्म की तरह है. यहां फैंटेसी है, फिक्शन है, नाच-गाने के सीक्वेंस भी हैं, तो भारी-भरकम कॉस्ट्यूम्स भी हैं. तो ऐसे फिल्मी त्योहार पर आज हम पूरी छूट लेकर चुनते हैं उन सितारों के डायलॉग्स, जिन्हें हम लोहड़ी के अंदाज में बोल सकते हैं.

और ये हैं आपके सितारे अपने लोहड़ी डायलॉग्‍स के साथ- हैप्पी लोहड़ी!!!

क्योंकि हमें चाहिए ढाई किलो की मूंगफली

लोहड़ी बड़ा ‘फिल्मी त्योहार’ है. इस लोहड़ी पर द क्विंट के साथ हो जाएं कुछ और फिल्मी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोहड़ी पर हर कोई नाचेगा

सर्दी की रात लोहड़ी की आग के चारों तरफ डांस... इसका कोई जवाब नहीं. जस्ट डांस बसंती!

लोहड़ी बड़ा ‘फिल्मी त्योहार’ है. इस लोहड़ी पर द क्विंट के साथ हो जाएं कुछ और फिल्मी.
0

अपनी मूंगफली जरा ध्यान से चुनें

लोहड़ी बड़ा ‘फिल्मी त्योहार’ है. इस लोहड़ी पर द क्विंट के साथ हो जाएं कुछ और फिल्मी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

...और अगर आप भी किसी के इंतजार में हैं

हो सकता है टिंडर पर आपकी ख्वाहिश पूरी नहीं हुई हो, पर यहां अभी आपके लिए थोड़ी उम्मीद बाकी है. उठिए और सज-संवर के किसी लोहड़ी सेलिब्रेशन में चले जाइए. क्या पता आपकी सुंदर मुंदरिए की तलाश पूरी हो ही जाए.

लोहड़ी बड़ा ‘फिल्मी त्योहार’ है. इस लोहड़ी पर द क्विंट के साथ हो जाएं कुछ और फिल्मी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

और ये गोबर...!

लोहड़ी पर गोबर के उपलों की तलाश एक बड़ा मुद्दा बन जाती है. पर अब चिंता की कोई बात नहीं, अब तो ऑनलाइन भी मिल जाएगा गोबर.

लोहड़ी बड़ा ‘फिल्मी त्योहार’ है. इस लोहड़ी पर द क्विंट के साथ हो जाएं कुछ और फिल्मी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक लकड़ी की कीमत तुम क्या जानो...

लोहड़ी पर समझ आती है एक-एक लकड़ी की कीमत. लोहड़ी की पूरी शॉपिंग थोक के भाव में होती है. पर लकड़ी! अब हर लकड़ी तो जलाई नहीं जा सकती. हो सकता है आपको लकड़ी की तलाश में जगह-जगह भटकना पड़े. और अगर कोई आपका मजाक बनाए, तो उसे कहने के लिए आप दीपिका का ये जुमला तो उधार ले ही सकते हैं न...

लोहड़ी बड़ा ‘फिल्मी त्योहार’ है. इस लोहड़ी पर द क्विंट के साथ हो जाएं कुछ और फिल्मी.

तो हमें लगता है कि अब तक तो आपने सीख ही लिया कि इस बार लोहड़ी को फिल्मी टच कैसे देना है. अगर आपने भी ऐसा कोई डायलॉग तैयार किया है, तो नीचे कमेंट में लिखकर बाकी लोगों के साथ भी साझा कीजिए.

आप सभी को लोहड़ी की लख लख बधाइयां!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें