ADVERTISEMENTREMOVE AD

जादुई दादी मां...हजारों आंखों को दे चुकी हैं नई रोशनी

दुनियाभर के डॉक्टरों से हारने के बाद जादुई दादी मां के पास जाते हैं मरीज

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वो बूढ़ी दादी जादू करती हैं. लोगों की आंखें ठीक कर रही हैं. हजारों लोग अब तक अपनी आंखें ठीक करा चुके हैं.

पीर-फकीर की कहानियां आपने सुनी होंगी. वो जिनके छूते ही मरीज का दर्द छूमंतर हो जाता है. ये कहानी भी कुछ ऐसी ही है. हजारों मील का सफर करके आप तक पहुंची है. ये कहानी है यूरोपीय देश बोसनिया में रहने वाली हवा सेलेविक की. लोग इन्हें ‘नाना हवा’ कहते हैं. बोसनियन भाषा में दादी मां को ‘नाना’ कहा जाता है.

वो काम आती हैं...जब डॉक्टर हार जाते हैं

बोसनिया के ग्रामीण इलाके में रहने वालीं नाना हवा अब तक हजारों लोगों की आंखें ठीक कर चुकी हैं. हवा अपनी जीभ से लोगों की आंखों साफ करती हैं. सीसा, लोहा, कोयला, लकड़ी का बुरादा और कांच निकालती हैं.

दुनियाभर के डॉक्टरों से हारने के बाद जादुई दादी मां के पास जाते हैं मरीज
नाना हवा (फोटो साभार: Caters)

लेकिन इससे पहले वे अपनी जीभ को एल्कोहल से साफ करती हैं.

दुनियाभर के डॉक्टरों से हारने के बाद जादुई दादी मां के पास जाते हैं मरीज
मरीज की आंखों से कांच के टुकड़े निकालती हुईं नाना हवा (फोटो साभार: Caters)

इनके इलाज से अब तक रूस, अमेरिका और अन्य तमाम देशों से 5000 लोगों को फायदा पहुंच चुका है.

दुनियाभर के डॉक्टरों से हारने के बाद जादुई दादी मां के पास जाते हैं मरीज
अपने मरीज को आंखें खोलने को कहती हुईं नाना हवा (फोटो साभार: Caters)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्री में भी करती हैं इलाज

‘नाना हवा’ अपने मरीजों के इलाज के लिए उनसे 10 यूरो लेती हैं. लेकिन बेरोजगार लोगों का इलाज वे फ्री में करती हैं. ‘नाना हवा’ कहती हैं कि लोग दुनियाभर से इलाज के पारंपरिक तरीकों को ट्राई करने के बाद उनके पास सूजी हुई आंखों के साथ आते हैं. वे कहती हैं उन्होंने इस तरह इलाज का तरीका भी एक महिला से सीखा था जिसे ‘हवा’ कहा जाता था.

दुनियाभर के डॉक्टरों से हारने के बाद जादुई दादी मां के पास जाते हैं मरीज
मरीज की आंखों से कांच के टुकड़े निकालती हुईं नाना हवा (फोटो साभार: Caters)
0

लेकिन, दादी के बच्चों को नहीं सुहाता ये तरीका

हवा कहती हैं कि उनके मरने के बाद गांव वाले उनकी जीभ को काटकर रख लेंगे क्योंकि उनके परिवार में कोई भी इलाज का ये तरीका नहीं सीखना चाहता, उन्हें ये बेहद खराब और भद्दा लगता है कि किसी अन्य की आंख अपनी जीभ से साफ की जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×