ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारे पास ऐसे PM जिन्होंने मदद की जगह गरीबों से बजवाई घंटी- राहुल

दार्जिलिंग की रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 5वें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस जहां जाते हैं, वहां लोगों के बीच तेजी से नफरत फैलाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने नफरत फैलाने का काम किया- राहुल गांधी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने कहा कि, असम के लोग कह रहे हैं कि उनके इतिहास और संस्कृति पर हमला किया गया. यही तमिलनाडु और बंगाल में हो रहा है. बीजेपी और आरएसएस जहां जाते हैं, वहां लोगों के बीच तेजी से नफरत को बढ़ावा देते हैं.
0

थाली बजाने और लाइट जलाने से नहीं भागा कोरोना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोविड को लेकर लोगों की परेशानी का हल करने के बजाय थाली बजवाई और लाइट जलवाई.

नरेंद्र मोदी कहते हैं भाई-बहनों, थाली बजाओ और कोरोना भगाओ. फिर कहते हैं घंटी बजाओ, इसके बाद कहते हैं मोबाइल की टॉर्च जलाओ. ऐसा व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री है. मजदूरों की मदद करने बजाय, उन्होंने घंटी बजाने की अपील की.
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

कोरोना को लेकर पीएम को चेताया था

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा फरवरी 2020 में कोरोना महामारी के मुद्दे को लेकर वे कांग्रेस के एक दल के साथ प्रधानमंत्री से मिले थे और उन्होंने कोविड के खिलाफ लड़ाई को लेकर प्रधानमंत्री को तैयार रहने को कहा था.

राहुल गांधी ने कहा कि, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि वे अर्थव्यवस्था, मजदूर और छोटे उद्योग-धंधों के बचाव को लेकर तैयारी शुरू कर दें. लेकिन उस वक्त मीडिया ने मेरा मजाक उड़ाया था.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×