ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी या दीदी? Exit polls में बंट गया बंगाल, किसी की भी सरकार संभव

पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए तमाम एग्जिट पोल सामने आए हैं. जिनमें 2 मई को आने वाले नतीजों को लेकर अनुमान लगाए गए हैं. हमने जिन 4 एग्जिट पोल्स को लिया है, उनमें दो एग्जिट पोल बता रहे हैं कि ममता बनर्जी एक बार फिर सरकार बना लेंगीं, वहीं दो अन्य में बीजेपी की जीत दिख रही है. यानी इस बार मुकाबला काफी कांटे का है. ये नहीं कहा जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में किसका राज होगा. हालांकि एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले सीटों और वोट शेयर में बड़ी छलांग लगाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल

सी-वोटर एग्जिट पोल

सी वोटर के एग्जिट पोल में बताया गया है कि टीएमसी को अबकी बार 42.1 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है, जबकि बीजेपी को 39.2 वोट शेयर मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का वोट शेयर गिरकर 15.4 पर सिमटता हुआ दिख रहा है. वहीं अन्य को 3.3 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल
0

रिपब्लिक-CNX एग्जिट पोल

पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों से पहले सामने आए एग्जिट पोल

रिपब्लिक-सीएनएक्स के सर्वे ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी का वोट शेयर टीएमसी से ज्यादा बताया है. इसके मुताबिक बीजेपी को 42.75 फीसदी वोट शेयर मिलने जा रहा है. वहीं सत्ताधारी टीएमसी का वोट शेयर 40.07 फीसदी बताया गया है. सर्वे के मुताबिक लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन का वोट शेयर 14.42% और अन्य को 2.76 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया टुडे- एक्सिस एग्जिट पोल

  • बीजेपी - 134-160
  • टीएमसी - 130-156
  • लेफ्ट, कांग्रेस - 0-2
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज24- चाणक्य एग्जिट पोल

  • टीएमसी - 180 ± 11 सीट
  • बीजेपी - 108 ± 11 सीट
  • लेफ्ट+कांग्रेस - 4 ± 4 सीट
  • अन्य - 0 ± 3 सीट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें