ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में ममता बनाएंगी सरकार, BJP को बड़ी बढ़त- सर्वे

सर्वे के मुताबिक टीएमसी को कुल 294 सीटों में से 160 सीटें मिल सकती हैं

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए सर्वे सामने आया है. सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगी. इसके अलावा बीजेपी को जबरदस्त बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. सी-वोटर ने ये सर्वे 16 से लेकर 23 मार्च के बीच किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसे मिल रहीं कितनी सीटें?

इस सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी टीएमसी को कुल 294 सीटों में से 160 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा बीजेपी राज्य में अबकी बार 112 सीटों तक जा सकती है. लेफ्ट और कांग्रेस को कुल 22 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को एक भी सीट नहीं दी गई है.

सर्वे के मुताबिक टीएमसी को कुल 294 सीटों में से 160 सीटें मिल सकती हैं

वोट शेयर में कौन कितना आगे?

अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 42.1 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं टीएमसी के वोट शेयर में गिरावट आई है, टीएमसी को सर्वे के मुताबिक 37.4 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. कांग्रेस और लेफ्ट को मिलाकर 13 फीसदी वोट का अंदाजा लगाया गया है.

0

ममता ही सबसे पसंदीदा सीएम

पश्चिम बंगाल में सी-वोटर ने लोगों से ये भी पूछा था कि सीएम के तौर पर वो किसे पसंद करते हैं. जिसमें ममता बनर्जी सबसे पसंदीदा सीएम कैंडिडेट हैं, जिन्हें सर्वे में शामिल 54.9 लोगों ने समर्थन दिया. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के दिलीप घोष हैं. घोष को 32.3% लोग सीएम के रूप में पसंद करते हैं. तीसरे नंबर पर 6.5% के साथ बीजेपी के ही मुकुल रॉय हैं.

पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 29.8% लोग बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा मानते हैं. 48.4 प्रतिशत का मानना है कि बेरोजगारी के मुद्दे पर वर्तमान सरकार ने अच्छा काम किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×