ADVERTISEMENTREMOVE AD

उस अनचाही छुअन का एहसास हमेशा के लिए तोड़ देता है

तस्वीर में उस अनचाही छुआन के अनुभवों बयां किया जो वासि्तविक जिवन में इस के शिकार हो चुके हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्पर्श के एहसास को तो हम सभी भली-भांति जानते हैं, लेकिन एहसासों की कहानी हर किसी के लिए अलग होती है. किसी के लिए सुखद तो किसी के लिए डरावनी.

आप सोच रहे होंगे कि स्पर्श तो हमेशा सुखद ही एहसास कराता है लेकिन इसके पीछे कितनी कड़वी सच्चाई छुपी है, यह तो सिर्फ वो ही समझ सकते हैं जो इस का शिकार हुए हैं.

अमेरिका में नेब्रास्का यूनिवर्सिटी की 19 साल की स्टूडेंट एमा क्रेंजर ने अपने कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए एक तस्वीर बनाई है, जिसमें उन अनचाही छुअन के अनुभवों को जाहिर किया गया है, जो वास्तविक जिन्दगी में इस खौफनाक सच को झेल चुके हैं.

एमा ने इन तस्वीरों के जरिए यौन शोषण का डरावना सच बयान करने की कोशिश की है. तस्वीर में रंगो के जरिए ये बताया है कि अनचाहा टच आपको कितना कमजोर और असहाय महसूस करा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तस्वीर में उस अनचाही छुआन के अनुभवों बयां किया जो वासि्तविक जिवन में इस के शिकार हो चुके हैं
एमा क्रेंजर द्वारा बनाई गई पेंटिंग (फोटो:@Cheezitfan1)
0

एमा क्रेंजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसे पूरी दूनियां में खूब सराहा जा रहा है. अब तक एमा की इस तस्वीर को एक लाख चौंतीस हजार बार रिट्वीट और 3 लाख ग्यारह हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

एमा क्रेंजर ने अपनी एक दोस्त की फोटो क्लिक की है, जिसका प्रिंट लेकर एमा ने अपनी उंगलिओं से अलग-अलग रंग से हर एक छुअन का एहसास बयान किया है. 
तस्वीर में उस अनचाही छुआन के अनुभवों बयां किया जो वासि्तविक जिवन में इस के शिकार हो चुके हैं
एमा क्रेंजर द्वारा बनाई गई पेंटिंग (फोटो:@Cheezitfan1)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
तस्वीर में उस अनचाही छुआन के अनुभवों बयां किया जो वासि्तविक जिवन में इस के शिकार हो चुके हैं
एमा क्रेंजर द्वारा बनाई गई पेंटिंग (फोटो:@Cheezitfan1)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
तस्वीर में उस अनचाही छुआन के अनुभवों बयां किया जो वासि्तविक जिवन में इस के शिकार हो चुके हैं
एमा क्रेंजर द्वारा बनाई गई पेंटिंग (फोटो:@Cheezitfan1)

पूरी दुनिया में यौन अपराधों के विरोध में एक सशक्त जनमत का निर्माण हो रहा है और महिलाएं भी अब पहले से ज्यादा खुले तौर पर अपने प्रति हुए अपराधों पर खुलकर सामने आ रही हैं, लेकिन कई घटनाएं अब भी हमारे समाज पर सवालिया निशान लगा रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें