ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्वीरिकाशविली होंगे जॉर्जिया के नए प्रधानमंत्री

पहले जॉर्जिया के विदेशी मंत्री रह चुके 48 साल के क्वीरिकाशविली, देश के तीसरे प्रधानमंत्री बने हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जॉर्जिया की संसद ने जिऑर्जी क्वीरिकाशविली को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में मंजूरी दे दी. यह फैसला मंगलवार को देर रात तक चली एक लंबी बहस के बाद लिया गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, संसद के अध्यक्ष डेविड उसुपाशविली ने कहा,’संसद ने 86 मतों से नई सरकार को मंजूरी दे दी.’

संसद ने क्वीरिकाशविली के मंत्रिमंडल में फेरबदल को भी मंजूरी दे दी है. क्वीरिकाशविली के मंत्रिमंडल में सिर्फ 34 साल के मिखाइल जनेलिड्जे एक नया चेहरा होंगे. वह नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं. यह मंत्रालय पहले क्वीरिकाशविली ही संभाल रहे थे.

देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं क्वीरिकाशविली

अक्टूबर 2012 में जॉर्जियन ड्रीम गठबंधन के सत्ता में आने के बाद 48 साल के क्वीरिकाशविली देश के तीसरे प्राधानमंत्री बन गए हैं. इराक्ली गरीबाशविली के बुधवार को अचानक पद से इस्तीफा देने के बाद जॉर्जियन ड्रीम सत्तारूढ़ गठबंधन ने शुक्रवार को क्वीरिकाशविली का नाम नए प्रधानमंत्री के तौर पर रखा था.

क्वीरिकाशविली सितंबर 2015 तक विदेशी मंत्री भी रहे. इससे पहले वह अर्थव्यवस्था मंत्री भी रह चुके हैं.

प्रतिद्वंद्विता की वस्तु रहा है जॉर्जिया

आपको बता दें कि अपनी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत, आतिथ्य और भोजन के लिए प्रसिद्ध जॉर्जिया, एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चौराहे पर स्थित है, जहां यूरोप और एशिया का मिलन होता है. सदियों से फारस, तुर्की और रूस के बीच जॉर्जिया एक प्रतिद्वंद्विता की वस्तु रहा है. लंबे वक्त तक जॉर्जिया पर रूस का कब्जा भी रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें