ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों की तैयारी कर रहा अमेरिका

2016 में ईरान की मुश्किलें बढ़ाएगा अमेरिका

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका अब ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से कथित संबंधों के चलते ईरान, हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों और लोगों के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने पर अमेरिकी सरकार विचार कर रही है.

वॉल स्टरीट जर्नल की एक खबर में यह दावा किया गया है.

इन नियोजित प्रतिबंधों के तहत अमेरिकी या विदेशी नागरिकों के लिए इन कंपनियों या लोगों के साथ कारोबार करना प्रतिबंधित होगा. अमेरिकी बैंक इन प्रतिबंधित कंपनियों या लोगों की अमेरिका में मौजूद संपत्ति को भी कुर्क करेंगे.

2016 में ईरान की मुश्किलें बढ़ाएगा अमेरिका
जुलाई 2015 में अमेरिका और मित्र देशों के बीच परमाणु समझौता हुआ था. (फोटो: रॉयटर्स)

एएफपी ने प्रतिक्रिया के लिए जब वित्त विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उनकी तरश से कोई जवाब नहीं मिला. वहीं ईरान सरकार ने भी संभावित नए प्रतिबंधों पर जर्नल में छपी खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की.

लेकिन ईरानी अधिकारी पहले यह चेतावनी दे चुके हैं कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी इन अमेरिकी प्रतिबंधों को परमाणु संधि के उल्लंघन के रुप में देखेंगे.

2016 में ईरान की मुश्किलें बढ़ाएगा अमेरिका
सातों वर्ल्ड पावर और ईरान के बीच परमाणु समझौते पर स्विट्जरलैंड में बातचीत हुई थी. (फोटो: रॉयटर्स)

अमेरिकी अधिकारियों ने कल जर्नल को बताया था कि

वित्त विभाग के पास उन ईरानी संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का अधिकार है, जो मिसाइल विकास में कथित तौर पर शामिल हैं, या अधिकारों के उल्लंघनों या अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का समर्थन करते हैं.

अमेरिकी अधिकारी

अधिकारियों ने कहा कि जुलाई की संधि के बाद से अब तक ईरान दो बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रायोगिक परीक्षण कर चुका है. ईरान का कहना है कि उसका मिसाइल कार्यक्रम सिर्फ रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें