ADVERTISEMENTREMOVE AD

किम जोंग की तानाशाही: मेडल न जीतने वालों की जिंदगी बनाएगा जहन्नुम

अपने फरमानों के लिए मशहूर उत्तरी कोरिया के तानाशाह ओलंपिक मेडल न जीतने वाले खिलाड़ियों की जिंदगी जहन्नुम बना देंगे?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड फिल्मों का सुपर विलेन मोगेम्बो अच्छी खबर सुनने पर ‘खुश’ होता था, लेकिन आज बात मोगेम्बो की नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की कर रहे हैं. किम ने रियो ओलंपिक में मेडल न जीतने वाले खिलाड़ियों से कोयले की खदान में काम करवाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि किम जोंग हारने वाले खिलाड़ियों के परिवारवालों को भी कोयला खदानों में काम पर लगा देगा.

राशन कार्ड भी छीने जाएंगे

यही नहीं ऐसे खिलाड़ियों से उनका घर और राशन कार्ड भी छीन लिया जाएगा. ऐसे में उन खिलाड़यों के सामने भूखे मरने की भी नौबत आ सकती है क्योंकि नॉर्थ कोरिया में राशन सिर्फ सरकारी दुकानों पर मिलता है. 

दिया था पांच गोल्ड का टारगेट

बता दें किम जोंग ने खिलाड़ियों को 5 गोल्ड का टारगेट दिया था, लेकिन उत्तर कोरिया ने सिर्फ दो ही गोल्ड जीते हैं. इससे पहले जोंग ने 2010 फुटबॉल वर्ल्ड कप में उत्तर कोरिया की टीम को हारने पर खिलाड़ियों से कोयले की खदान में मजदूरी करवाई और फिर ठंड में तड़पने के लिए छोड़ दिया था. किम जोंग इस बार इसलिए गुस्से में है क्योंकि उसके दुश्मन देश दक्षिण कोरिया ने उतर कोरिया से ज्यादा पदक जीते हैं.

2010 फुटबॉल वर्ल्ड कप में उत्तर कोरिया की टीम को हारने पर खिलाड़ियों से कोयले की खदान में मजदूरी करवाई और फिर ठंड में तड़पने के लिए छोड़ दिया था.

दुश्मन देश ने जीते 9 गोल्ड

साउथ कोरिया ने रियो ओलंपिक में 21 मेडल जीते हैं, जिनमें 9 गोल्ड मेडल हैं जबकि नॉर्थ कोरिया सिर्फ 7 मेडल ही जीत पाया है और उसमें दो ही गोल्ड मेडल शामिल है.

मेडल जीतने वाली जिम्नास्ट को मिलेगी मौत की सजा!

सबसे बड़े दुश्मन देश की खिलाड़ी के साथ सेल्फी आने के बाद से ही उत्तर कोरियाई टीम में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि इस तस्वीर को देख तानाशाह नाराज हो सकता है और मेडल जीतने वाली एथलीट की पीठ थपथपाने के बजाय उसे सजा-ए-मौत तक दे सकता है.

उत्तर कोरिया की एक जिम्नास्ट पदक जीतने के बाद भी बहुत परेशान है क्योंकि उसने ओलंपिक में सेल्फी ले ली थी. हॉन्ग यूं जूंग उत्‍तरी कोरिया की पहली महिला जिमनास्ट हैं, जिन्होंने अपने देश का नाम ऊंचा किया. लेकिन सबसे बड़े दुश्मन देश की खिलाड़ी के साथ सेल्फी आने के बाद से ही उत्तर कोरियाई टीम में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि इस तस्वीर को देख तानाशाह नाराज हो सकता है और मेडल जीतने वाली एथलीट की पीठ थपथपाने के बजाय उसे सजा-ए-मौत तक दे सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×