ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओबामा सत्ता सौंपने में अड़ंगा लगा रहे हैं- डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने ट्वीट कर लगाया आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा पर आरोप लगाया है कि वह सत्ता के सुगम हस्तांतरण में अड़ंगा लगा रहे हैं. ट्रंप ने यह आरोप एक ट्वीट में लगाया, ओबामा प्रशासन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के संदर्भ में उन्होंने ऐसा कहा है जिनमें इस्राइल से संबंधित फैसले भी शामिल है.

ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति ओबामा के कई भड़काऊ बयानों और अवरोधकों को नजरअंदाज करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. सोचा था कि यह एक सुगम हस्तांतरण होने जा रहा है...लेकन नहीं

बाद में ट्रंप ने फ्लोरिडा में संवाददाताओं से कहा कि फोन पर ओबामा से उनकी बात हुई जो फिलहाल हवाई में सालाना छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ओबामा ने फोन किया. हमारी बहुत अच्छी बातचीत हुई.''

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इन अवरोधकों के बारे में ओबामा को अपनी चिंता से अवगत कराया, ट्रंप ने कहा, ‘‘हमारे बीच आम बातचीत हुई, बहुत ही अच्छी बातचीत। सराहना करता हूं कि उन्होंने मुझे फोन किया.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×