ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुर्की की राजधानी में आतंकी हमला, 35 से ज्यादा की मौत 

नाइट क्लब में हुए इस हमले में हमलावर सैंटा क्लॉज की ड्रेस पहनकर आये थे 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइट क्लब पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में 35 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. बताया जा रहा है कि दो बंदूकधारियों ने नए साल का जश्न मना रही भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की. कहा यह भी जा रहा है कि आतंकी सांता क्लॉज की ड्रेस में आए थे.

डोगन न्यूज एजेंसी के अनुसार रेयना नाइटक्लब जो कि शहर के अच्छे क्लबों में से एक हैं जहां पर लोग अकसर पार्टी के लिए एकत्र होते हैं, वहां पर दो लोग सांटा के कपड़ों में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.

बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में कम से कम 35 नागरिकों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. 40 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसने कहा, आज जो भी हुआ वह एक आतंकी हमला था.

एजेंसी के अनुसार कुछ लोगों का कहना है कि आतंकी अरबी भाषा में बात कर रहे थे. एनटीवी टेलीविजन का कहना है कि पुलिस आतंकियों की खोजबीन में लगी है. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और छानबीन की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×