ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल अर्थ की तस्वीर में दिखी कराची में चीन की परमाणु पनडुब्‍बी!

पिछले कुछ सालों में पाक ने 8 चीनी युआन-क्‍लास पारंपरिक डीजल-इलेक्ट्रिक इंजन वाली पनडुब्बियों का सौदा किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गूगल अर्थ की एक सैटेलाइट तस्‍वीर में खुलासा हुआ है कि भारत के खिलाफ चीन ने पाकिस्‍तान के कराची हार्बर पर एक परमाणु पनडुब्‍बी तैनात की थी. जिससे यह साबित होता है कि चीन भारतीय युद्धक पोतों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची से मिली इस तस्वीर को सबसे पहले सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट (जिनका ट्विटर हैंडल @rajfortyseven है) ने ढूंढा है. इस तस्वीर में चीनी नौसेना की टाइप 091 'हान' क्लास लड़ाकू पनडुब्बी को साफ देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय नौसैनिक विशेषज्ञों ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि तस्वीर में दिख रही पनडुब्बी कहीं ज्यादा सक्षम चीनी टाइप 093 'शान्ग' क्लास पनडुब्बी भी हो सकती है. यह ज्यादा शक्तिशाली और प्रभावशाली होती है और तकनीकी रूप से ज्यादा एडवांस होती है. इसे ढूंढना इतना आसान नहीं होता.

चीन हमेशा से है भारत के लिए खतरा

चीन हमेशा से ही भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बनता आया है. ऐसे में हिंद महासागर में पनडुब्बियों का पाया जाना भारत के लिए चीन की नीयत साफ दर्शाता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब हिंद महासागर में चीनी पनडुब्बियों की उपस्थिति दर्ज की गई हो, पहले भी चीन की तरफ से साजिशें की जा चुकी हैं.

0

चीन से मिल कर पाक ने बढ़ाई अपनी तागत

पिछले कुछ सालों में, पाकिस्‍तान ने चीन के साथ अपने नौसेना संबंधों को मजबूत किया है. पिछले साल अगस्‍त में पाकिस्‍तान ने 8 चीनी युआन-क्‍लास पारंपरिक डीजल-इलेक्ट्रिक इंजन वाली पनडुब्बियों का सौदा किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×