ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिशेल ओबामा की फेयरवेल स्पीच: ‘आप डरिए मत, ध्यान केंद्रित रखिए’

अमेरिका की पहली महिला मिशेल ओबामा अपने फेयरवेल स्पीच मे इतनी भावुक हो गयीं कि उनके आंखों में आंसू आ गए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका की पहली महिला मिशेल ओबामा फेयरवेल स्पीच देते हुए भावुक हो गईं. मिशेल ने शुक्रवार को अमेरिका की पहली महिला के रूप में अपना आखिरी भाषण दिया. बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 20 जनवरी को राष्ट्रपति बराक ओबामा का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. ओबामा पिछले 8 साल से अमेरिका के राष्ट्रपति थे. अमेरिका के इतिहास में ओबामा पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे.

आपकी पहली महिला होना मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है. मैं उम्मीद करती हूं कि मैंने आपको गर्व करने का मौका दिया है.
मिशेल ओबामा, अमेरिका की पहली महिला

सुनिए मिशेल ओबामा की आखिरी स्पीच:-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप डरिये मत, दृढ़ता बनाए रखिए

मिशेल ने अमेरिका के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,

आप डरिए मत. आप मुझे सुन रहे हैं ना. आप डरिए मत, ध्यान केंद्रित रखिये. दृढ़ता बनाए रखिए. अपने आपको बेहतर शिक्षा देकर खुद को मजबूत बनाइए. फिर बाहर निकलकर अपनी पढ़ाई का इस्तेमाल इस देश को अपने वादों के मुताबिक बनाने में कीजिए. अपनी उम्मीद से औरों के लिए उदाहरण बनिए, अपने डर को अपनी पहचान मत बनाइए.

धार्मिक विविधता अमेरिका की परंपरा रही है

धार्मिक आस्थाओं पर मिशेल ने कहा कि "धार्मिक विविधता हमेशा से ही महान अमेरिका की परंपरा रही है." चाहे आप मुस्लिम, ईसाई, हिन्दू, यहूदी, या सिख हों, यह सभी धर्म युवाओं को ईमानदारी, न्याय और करुणा सिखाता है.

मिशेल ने अमेरिका की पहली महिला रहते हुए एजुकेशन, फिटनेस, म्यूजिक थिएटर जैसे चीजों पर काफी ध्यान दिया था. साथ ही आखरी चुनाव प्रचार के समय में डोनाल्ड ट्रम्प पर भी खूब निशाना साधा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×