ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: फ्लोरिडा में लोडरडेल हवाईअड्डे पर गोलीबारी, 5 की मौत

फोर्ट लॉडरडेल एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी हवाई सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में फ्लोरिडा के फोर्ट लोडरडेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार को एक संदिग्ध ने गोलीबारी की, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हैं.

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक घटना स्थानीय समय के अनुसार दोपहर एक बजे की है. पुलिस को टर्मिनल ड्राइव में गोलीबारी के बारे में सूचना मिली थी. एयरपोर्ट ऑथरिटी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जानकारी दी है कि यह घटना हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 बैगेज पर हुई.

ब्रोवार्ड काउंटी के बारबरा शेरिफ के कार्यालय ने फोर्ट लाउडेरडाले हवाई अड्डे में गोलीबारी की पुष्टि की है. बारबरा शेरिफ ने कहा “एक ही हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया है. टीवी फुटेज में यात्रियों को सुरक्ष‍ित स्थान की ओर भागते देखा गया. तमाम दहशतजदा लोग एक जगह इकट्ठा देखे गए हैं.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोलीबारी करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. शख्स के पास से मिले आईडी कार्ड के मुताबिक उसका नाम एस्टेबैन सैंटियागो है.

फोर्ट लॉडरडेल एयरपोर्ट पर हुई फायरिंग के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी हवाई सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. एयरपोर्ट ने अपने ट्विटर खाते पर हवाई सेवाएं रोके जाने की जानकारी दी है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें