ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाफिज सईद की गिरफ्तारी देशहित के लिए की गई है: पाकिस्तान आर्मी 

सईद और उसके साथियों के देश छोड़ने पर भी बैन लगा दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोमवार को हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर पाकिस्तान आर्मी की तरफ से एक बड़ा बयान आया है. मंगलवार को पाकिस्तान आर्मी के स्पोक्सपर्सन आसिफ गफूर ने रावलपिंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया है, कि जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद की गिफ्तारी देशहित को देखते हुए की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गफूर ने ये भी कहा कि उनका देश भारत से अमन का रिश्ता चाहता है और कश्मीर मुद्दे का हल जल्द निकालना जरूरी है.

हाफिज सईद और उसके चार साथियों को जौहर टाउन, लाहौर में 90 दिन के लिए जमात के हेडक्वॉर्टर में नजर बंद किया गया है. सरकार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सईद की हिरासत को बढ़ाया भी जा सकता है.

सईद और उसके साथियों के देश छोड़ने पर भी बैन लगा दिया गया है. इस बारे में होम मिनिस्ट्री अलग से बयान जारी कर सकती है.

हाफिज ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में यह कहा था कि उसकी गिरफ्तारी अमेरिका और भारत के कहने पर की गई है.

मेरी गिरफ्तारी कश्मीर को पाकिस्तान का होने से नहीं रोक सकती. कश्मीर को भारत से आजाद करने के लिए हमारी जंग कायम रहेगी.
हाफिज सईद
0

भारत ने भी दिया जवाब

हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर मंगलवार को इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने भी अपना बयान दिया है उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ऐसी कार्रवाई तो पहले भी कर चुका है. अगर उसे गंभीरता दिखानी है तो भरोसेमंद एक्शन लेना होगा.

कौन है हाफिज सईद?

हाफिज सईद जमात-उद-दावा का चीफ है. जो कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है. हाफिज सईद 26/11, 2008 के मुंबई हमले सहित कई आतंकवादी घटनाओं के लिए जिम्मेदार है. साथ ही यूनाइटेड नेशन ने जून, 2014 में जमात-उद-दावा को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें