ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरियाई बच्ची ने पूछा-‘ट्रंप क्या आप लगातार 24 घंटे भूखे रहे हैं?’

अलाबेद युद्ध से जूझ रहे सीरिया के अलेप्पो में जीवन के हाल का बयां अपने ट्वीट और वीडियो के जरिए करती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीरिया में जारी संकट के बीच ट्विटर पर जीवन का हाल बयां कर सुर्खियों में आने वाली अलेप्पो की सात साल की बच्ची बाना अलाबेद ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल किया है.

उसने एक ताजा वीडियो में दुनिया के 'सबसे ताकतवर' देश के राष्ट्रपति से पूछा है कि क्या वह कभी लगातार 24 घंटे भूखे प्यासे रहे हैं?

अलाबेद ने ट्वीट कर पूछा, "क्या कभी ऐसा हुआ कि आप लगातार 24 घंटे बिना कुछ खाए और बिना पानी पिए रहे? जरा सीरिया के शरणार्थियों और बच्चों के बारे में सोचिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले अलाबेद ने ट्रंप के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका 'इमिग्रेशन बैन बुरे लोगों को देश से बाहर रखने के लिए है.'

इस पर अलाबेद ने सवाल किया था, "क्या मैं आतंकवादी हूं?"

0

ट्रंप ने हाल ही में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत सात मुस्लिम बहुल देशों ईरान, इराक, सीरिया, यमन, सूडान, सोमालिया, लीबिया के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इस बैन के तुरंत बाद अलाबेद ने ट्वीट किया, "डियर मिस्टर ट्रंप, शरणार्थियों पर बैन लगाना बुरा है. अगर यह अच्छा है तो मेरे पास आपके लिए एक विचार है. और देशों को शांतिपूर्ण बनाएं."

अलाबेद युद्ध से जूझ रहे सीरिया के अलेप्पो में जीवन के हाल का बयां अपने ट्वीट और वीडियो के जरिए करती है. अपनी मां फातिमा की मदद से ट्वीट और वीडियो शेयर करती है.

वह सीरिया में संघर्ष और इसके कारण लोगों के तबाह हुए जीवन के बारे में मार्मिक ट्वीट करती रहती है, जिसके कारण सितंबर 2016 से ट्विटर पर उनके 3,66,000 फॉलोअर्स हो गए हैं. उसने इस दौरान अपने घर के तबाह होने की कहानी भी बयां की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×