ADVERTISEMENTREMOVE AD

काबुल: सुप्रीम कोर्ट की पार्किंग में आत्मघाती हमला, 20 की मौत

एक हमलावर ने खुद को उड़ाकर इस वारदात को अंजाम दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पार्किंग में मंगलवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट हुआ. खामा प्रेस के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए. एक हमलावर ने खुद को उड़ाकर इस वारदात को अंजाम दिया.

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले की निंदा की है और इसे 'अमानवीय और अक्षम्य' कहा है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने भी हत्याओं की निंदा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं आतंकवादी हमले में मारे गए पीड़ितों के परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. हमारे लोगों का खून सस्ता नहीं है, इसकी कीमत वसूली जाएगी.
अब्दुल्ला अब्दुल्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी

अभी तक किसी ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन, बीते महीने इसी इलाके में इसी तरह की एक घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी और उस घटना की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी.

सुप्रीम कोर्ट अमेरिकी दूतावास और काबुल हवाईअड्डे को जाने वाले मार्ग पर स्थित है.

-इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें