ADVERTISEMENTREMOVE AD

मसूद अजहर पर बैन के लिए यूनाइटेड नेशंस पहुंचा अमेरिका

पिछले वर्ष दिसंबर में यूएन द्वारा अजहर को बैन किये जाने की दिशा में भारत के प्रयास को चीन ने बाधित कर दिया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने को लेकर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के अहम प्रयास का चीन ने विरोध किया. चीन इससे पहले भी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख को प्रतिबंधित करने के प्रयासों का विरोध कर चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिसंबर में भारत ने रखा था प्रस्ताव

पिछले वर्ष दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अजहर को प्रतिबंधित किये जाने की दिशा में भारत के प्रयास को चीन ने बाधित कर दिया था, इसके कुछ सप्ताह बाद ही अमेरिका ने यह प्रस्ताव पेश किया.

सरकार के सूत्रों ने बताया कि अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से अमेरिका ने पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति 1267 के समक्ष एक प्रस्ताव पेश किया.

सूत्रों ने बताया कि वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच ‘विचार-विमर्श' के बाद इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया था. इसके मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है, ऐसे में इसके नेताओं को प्रतिबंध से मुक्त नहीं रखा जा सकता है.

उन्होंने बताया, ''प्रस्ताव को स्थगित कर चीन ने अमेरिकी कदम का विरोध किया.'' उनके मुताबिक, किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार करने या ब्लॉक करने या स्थगित करने की दस दिन की समयसीमा के खत्म होने से तुरंत पहले चीन ने यह कदम उठाया.

किसी भी प्रस्ताव को छह माह के लिए स्थगित किया जा सकता है और इसकी मियाद तीन और माह के लिए बढ़ाई जा सकती है. इस दौरान कभी प्रस्ताव को ब्लॉक किया जा सकता है, जिसके साथ ही कोई भी प्रस्ताव खत्म हो जाता है.

इनपुट पीटीआई से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×