ADVERTISEMENTREMOVE AD

54 साल बाद वतन लौटा चीनी सैनिक, आंसुओं ने बयां किया इंतजार का दर्द

पूर्व सैनिक वांग छी 54 साल बाद चीन वापस लौटे, परिवार से मिलने का रुला देने वाला वीडियो सामने आया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व चीनी सैनिक वांग छी अपने वतन वापस लौट चुके हैं. वतन वापसी के बाद वांग के अपने परिवार से मिलने का वीडियो सामने आया है. करीब 54 साल की दूरी का दर्द आंसूओं के सैलाब में बाहर आया. वीडियो में वांग और उनके परिवार वाले फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

कौन हैं वांग छी ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1963 में चीनी सैनिक वांग गलती से भारत में दाखिल हो गया था. बिना किसी कागजात के भारत में घुसने के कारण उन पर मुकदमा चलाया गया. करीब 6 से 7 साल वो जेल में रहे. इसके बाद से ही वो मध्य प्रदेश के तिरोड़ी गांव में रह रहे थे. वांग हिंदी नहीं समझते थे, यहां की संस्कृति से वाकिफ नहीं थे, लेकिन वो भारत में रहने को मजबूर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वांग ने भूख मिटाने के लिए तिरोड़ी में ही काम करना शुरू कर दिया, स्थानीय लोगों के दबाव में आकर उन्होंने सुशीला नाम की महिला से शादी भी कर ली. अब वांग की दो बेटियां और एक बेटा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

घर की याद सताती रही

करीब 77 साल के वांग ने चीन जाने की कई बार कोशिश की, लेकिन हर बार उन्हें वीजा नहीं मिला. इस बीच साल 2002 में वांग की मां का देहांत भी हो गया.

विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की मदद के बाद पिछले सप्ताह वांग को चीन जाने की अनुमति मिली. वांग के साथ उनके बेटे और बेटियां भी चीन पहुंच चुके हैं. वांग के परिवार वाले चीन में शिद्दत से उनका इंतजार कर रहे थे और जब मिले तो आंसुओं को रोक नहीं सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×