ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने 39 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया

पाकिस्तान के 39 कैदियों, जिसमें 21 नागरिक बंदी और 18 मछुआरे शामिल हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान की जेलों में बंद 200 भारतीय कैदियों को पाकिस्तान की तरफ से छोड़े जाने के बाद भारत ने यहां की जेलों में बंद 39 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा

पाकिस्तान के 39 कैदियों, जिसमें 21 नागरिक बंदी और 18 मछुआरे शामिल हैं, इनकी नागरिकता की पुष्टि पाकिस्तानी अधिकारियों ने की है. इन्हें अटारी-वाघा सीमा के जरिए एक मार्च 2017 को इनके देश भेजा जा रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल पाक ने 200 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जन्मदिन पर बीते साल दिसंबर में वहां की जेलों में बंद 200 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने एक भारतीय सैनिक चांडी बाबूलाल चव्हाण को रिहा किया. चव्हाण अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए थे.

भारत-पाकिस्तान के संबंधों में बीते साल भारतीय ठिकानों पर सीमा पार से आतंकी हमलों की वजह से खटास पैदा हो गई थी. पर्यवेक्षक ताजा कदमों को भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों के सामान्य होने की तरफ बढ़ने के संकेत के तौर पर देख रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें