ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: भारतीयों पर तीसरा नस्लीय हमला, सिख युवक को मारी गोली

इससे पहले एक भारतीय इंजीनियर और व्यापारी भी नस्लीय हमले का शिकार हो चुके हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में बीते 10 दस दिनों में भारतीय पर गोली चलाने का तीसरा मामला सामने आया है. शनिवार को अमेरिका में 39 साल के एक भारतीय सिख दीप राय को यह कहते हुए गोली मार दी गई कि 'मेरे देश से निकल जाओ'.

पीड़ित युवक को वॉशिंगटन के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, पीड़ित की हालत अभी नाजुक है. खबर के अनुसार, गोली चलाने वाले युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीप राय के एक दोस्त हरप्रीत सिंह का कहना है कि अमेरिकी प्रशासन ने इस मामले पर कड़ी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है.

दो भारतीयों पर पहले भी चल चुकी है गोली

इससे पहले अमेरिका के कैनसास में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद एक बिजनेसमैन हर्निश पटेल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पढ़ें- अमेरिका में भारतीय मूल के व्यवसायी हर्निश पटेल की हत्या

भारतीय इंजीनियर की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले यूएस कांग्रेस संबोधन में कड़े शब्दों में निंदा भी की थी. भाषण में ट्रंप ने कहा था, 'हम किसी भी तरह की नफरत की कड़ी निंदा करते हैं.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×