ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप का फरमान, मुस्लिम बहुल 6 देशों की एंट्री बैन

पहले से वीजा हासिल कर चुके लोगों पर आदेश लागू नहीं होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम बहुल 6 देशों से अमेरिका आने वाले लोगों पर बैन वाले नए आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इस आदेश में इराक का नाम शामिल नहीं है.

नए आदेश में सूडान, ईरान, सीरिया, लीबिया, सोमालिया और यमन के लोगों पर 90 दिनों का बैन लगाया गया है. पहले से वीजा हासिल कर चुके लोगों पर आदेश लागू नहीं होगा.

आदेश के मुताबिक, अगर किसी के पास 27 जनवरी, 2017 को शाम पांच बजे से पहले वैध वीजा था या आदेश के लागू होने के दिन वैध वीजा था, तो उसे अमेरिका में प्रवेश से नहीं रोका जायेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदेश में कहा गया है कि 90 दिनों की यह अवधि विदेशी नागरिकों द्वारा आतंकवादियों और अपराधियों के घुसपैठ को रोकने के लिए मानदंड तय करने और समीक्षा करने का वक्त देगी.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने पुष्टि की है कि ट्रम्प ने बंद कमरे में इस आदेश पर हस्ताक्षर किए.

दूसरी ओर न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल का कहना है कि वे ट्रम्प के नए आदेश को अदालत में चुनौती देने के लिए तैयार हैं. एरिक शेनिडरमैन ने कहा:

व्हाइट हाउस ने भले ही प्रतिबंध में बदलाव किए हों, लेकिन मुसलमानों के प्रति भेदभाव की मंशा स्पष्ट है. इससे न सिर्फ ट्रम्प की तानाशाही नीतियों के बीच फंसे परिवारों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि यह हमारे मूल्यों के खिलाफ है. यह हमें कम सुरक्षित बनाता है.
0

उन्होंने कहा कि देशभर की अदालतों ने स्पष्ट कर दिया है कि ट्रम्प संविधान से ऊपर नहीं हैं.

आपको बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के साथ ही इराक समेत 7 मुस्लिम बहुल देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा दिया था. हालांकि, अमेरिकी अदालतों ने इस आदेश पर रोक लगा दी थी. ट्रंप के फरमान का अमेरिका समेत दुनियाभर में विरोध जताया गया था.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×