ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन आतंकी हमला: 5 लोगों की मौत, आतंकी ने लोगों को कार से कुचला

हमलावर के पास चाकू था और वो संसद परिसर में घुसने की कोशिश में था. पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने चाकू मार दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लंदन के संसद के पास हुए आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है इसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. इस हमले में 40 लोग घायल भी हुए हैं. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को मार गिराया.

बताया जा रहा है कि हमलावर के पास चाकू था और वो संसद परिसर में घुसने की कोशिश में था. पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने चाकू मार दिया जिससे पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इसके बाद सुरक्षाबलों ने हमलावर को गोली मार दी.

लंदन पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने पहले संसद से थोड़ी ही दूर वेस्टमिंस्टर पुल पर पैदल चल रहे लोगों को कार से कुचला. उसके बाद संसद के पास पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन घटनाओं के बाद पूरे लंदन में अलर्ट जारी कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि वह इसे आतंकी हमला मानकर चल रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

0

घटना के वक्त संसद के भीतर करीब 400 सांसद मौजूद थे और उन्हें अंदर ही रहने को कहा गया. इस आतंकी घटना के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीज़ा मे ने कहा कि वो आतंक के सामने नहीं झुकेंगे और न ही एेसे हमलों से डरने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन हमला: PM मोदी ने की निंदा, कहा आतंक के खिलाफ साथ है भारत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें