ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनाइटेड एअरलाइंस की बदसलूकी, यात्री को घसीटते हुए निकाला बाहर

एक कर्मचारी ने फ्लाइट में बैठे एक एशियन मूल के डॉक्टर को जमीन पर घसीटते हुए जबरन बाहर निकाल दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में विमान कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस के कर्मचारी का यात्री के साथ बदसलूकी करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूनाइटेड का एक कर्मचारी फ्लाइट में बैठे एक एशियन मूल के यात्री को जमीन पर घसीटते हुए जबरन बाहर निकाल देता है. इस घटना में पीड़ित यात्री के चोट लग जाती है और उसके मुंह से खून भी निकलने लगता है. फ्लाइट में बैठे लोग तमाशबीन बने रहते हैं.

आरोप है कि, केवल एशियन मूल के उस यात्री को ही नहीं, बल्कि उसकी पत्नी को भी फ्लाइट से बाहर निकाल दिया जाता है. हालांकि बाद में यूनाइटेड एयरलाइंस इस घटना के लिए माफी मांगता है और मामले की जांच करने की बात भी कहता है.

देखिए वीडियो-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों की कर्मचारी ने बदसलूकी ?

यूनाइटेड एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि इस फ्लाइट में ओवरबुकिंग थी. इसीलिए पहले यात्रियों से अपनी सीट खाली करने के लिए कहा गया था. लेकिन कोई भी यात्री सीट खाली करने को राजी नहीं हुआ. उसके बाद सुरक्षाकर्मियों को फ्लाइट में बुलाया गया.

वहीं यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट में यूनाइटेड के कुछ कर्मचारियों को भी सफर करना था. कोई सीट खाली नहीं होने की वजह कंपनी ने सुरक्षाकर्मियों की मदद ली.

ट्विटर पर एयरलाइंस की निंदा

ट्विटर पर कई लोगों ने यूनाइटेड एयरलाइंस के खिलाफ सवाल उठाए है. एक शख्स ने कहा, कंपनी ने अपनी फ्लाइट में ओवरबुकिंग क्यों की? जब यात्रियों ने टिकट खरीदा है, तो उन्हें फ्लाइट से निकाला क्यों गया ?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×