ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का रोना: मीडिया मुझे बहुत मारता है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर मीडिया का रोना रो रहे हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादास्‍पद बयानों और कामों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वे एक बार फिर मीडिया का रोना रो रहे हैं.

‘द ट्रंप मेक अमेरिका ग्रेट अगेन कमेटी' ने समर्थकों को ‘सैबोटेज' टॉपिक से एक ईमेल भेजा और उनसे ट्रंप ‘ड्रेन द स्वैम्प' के लिए कम से कम एक अमेरिकी डॉलर का चंदा देने को कहा. चंदा जुटाने का कार्यक्रम न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा एक रिपोर्ट प्रकाशित किए जाने के एक घंटे से कम समय के भीतर आया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने अपदस्थ एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी से अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स फ्लिन के खिलाफ चल रही जांच खत्म करने को कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईमेल में कहा गया है:

आप पहले से ही जानते हैं कि मीडिया हमें बाहर करना चाहता था. दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह कोई फर्जी खबर नहीं है. हमारी अनिर्वाचित नौकरशाही के भीतर ऐसे लोग हैं, जो राष्ट्रपति ट्रंप और समूचे ‘अमेरिका फर्स्ट’ आंदोलन के खिलाफ गड़बड़ी करना चाहते हैं. वो लोग ‘अमेरिका फर्स्ट’ नहीं चाहते, वो पहले खुद को संपन्न करना चाहते हैं और हमारे देश के बाकी लोग उनके लिए पीछे आते हैं.

पहले भी डोनाल्ड ट्रंप मीडिया को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने मीडिया के खिलाफ कई ट्वीट भी किए थे, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. 12 मई को ही ट्रंप ने ट्वीट कि था- फेक मीडिया आजकल ओवर टाइम कर रही है.

ट्रंप का ये ट्वीट भी सामने आया, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''शायद ये बेहतर होगा कि आगे से सारी प्रेस ब्रीफिंग्स को रद्द कर दिया जाए और एक्युरेसी को ध्यान में रखते हुए लिखित जवाब दिया जाए?''

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×