ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान की संसद पर बंदूकधारियों का हमला, 7 की मौत

लोकल मीडिया के मुताबिक, तीन बंदूकधारियों ने संसद के अंदर लोगों को बंधक बना लिया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईरान की राजधानी तेहरान में संसद और इमाम अयातुल्लाह खोमैनी के दरगाह पर बुधवार को कुछ बंदूकधारियों ने हमला किया. संसद के भीतर 3 बंदूकधारी घुसकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे, जिसमें 7 की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. ईरान की मीडिया के मुताबिक संसद की चारो तरफ से घेराबंदी कर दी गई है और उसके अंदर 4 आतंकियों को मार गिराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान की निजी समाचार एजेंसी तस्नीम और सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक, संसद के भीतर बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक भी बना रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली.

इमाम खोमैनी मकबरे पर भी हमला

दक्षिणी तेहरान के इमाम खोमैनी मकबरे में भी फायरिंग की खबर आई. हालांकि यहां एक हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया और एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×