Annapurna Jayanti 2022: अन्नपूर्णा जयंती हर साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो कि इस साल 8 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर माता पार्वती का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. इसलिए इस दिन इनकी पूजा करने से घर में कभी धनधान्य की कमी नहीं रहती है. इसके अलावा अन्नपूर्णा जयंती के दिन लोग अपने घर की रसोई की भी साफ सफाई और देवी की उपासना करते हैं. मान्यता हैं ऐसा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है.
अन्नपूर्णा जयंती के दिन पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ व समाप्त
अन्नपूर्णा जयन्ती बृहस्पतिवार, 8 दिसम्बर, 2022 को मनाई जाती हैं.
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - 07 दिसम्बर, 2022 को 08:01 AM बजे से.
पूर्णिमा तिथि समाप्त - 08 दिसम्बर, 2022 को 09:37 AM बजे तक.
अन्नपूर्णा जंयती के दिन ना करें ये काम
अन्न का अपमान- अन्नपूर्णा जंयती के दिन अन्न की पूजा की जाती है, ऐसे में इस दिन भूलकर भी अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए.
रसोई की चीज को ना करें दान- अन्नपूर्णा जयंती के दिन घर की रसोई में से किसी भी चीज का दान नहीं करना चाहिए.
तामसिक भोजन- इस दिन घर में किसी भी रूप से तामसिक भोजन नहीं बनाना चाहिए और ना ही इसका सेवन करना चाहिए.
घर आए लोगों का अपमान- इस दिन घर आए किसी भी व्यक्ति का अपमान ना करें उन्हें भोजन कराकर ही भेजें.
साफ सफाई- इस दिन घर में रसोई की साफ सफाई करें और मां अन्नपूर्णा की पूजा के बाद भोजन बनाना प्रारंभ करें.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)