ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chaitra Navratri: आज करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा,जानें विधि

चैत्र नवरात्र 2020 शुरू हो चुके हैं और इसके पहले दिन की शुरुआत मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ हुई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चैत्र नवरात्र 2020 शुरू हो चुके हैं और इसके पहले दिन की शुरुआत मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ हुई. आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है. लोग आज मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करते हैं. ब्रह्मचारिणी नाम ब्रह्म से बना है. 'ब्रह्म' शब्द का अर्थ है- तपस्या और 'चारिणी' का मतलब होता है- आचरण. इस तरह मां ब्रह्मचारिणी के नाम का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chaitra Navratri 2020: नवरात्र के दूसरे दिन का महत्व

नवरात्र का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार, मां ब्रह्मचारिणी मंगल ग्रह की शासक हैं. वह भाग्य दाता हैं और अपने भक्तों के दुख-दर्द को दूर करती हैं. मंगल दोष और कुंडली में मंगल प्रतिकूल स्थिति से होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है.

0

ऐसे करें मां ब्रह्माचारिणी की पूजा

ऐसा माना गया है कि मां ब्रह्मचारिणी को चमेली का फूल काफी पसंद है. दूसरे दिन नवरात्रि पूजा करते समय चमेली के फूल अर्पित करें और माता का आशीर्वाद पाएं. पूजा करते समय माता ब्रह्मचारिणी के दिव्य रूप का ध्यान किया जाता है और पूजा समाप्त करने के लिए आरती के बाद सोलह तरह के प्रसादों का भोग लगाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां ब्रह्मचारिणी के एक हाथ में जप करने वाली माला और दूसरे में कमंडल होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां ब्रह्मचारिणी ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए बहुत तपस्या की थी जिस कारण उन्हें तपश्चारिणी भी कहा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवरात्र के दूसरे दिन का शुभ रंग

नवरात्र के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की उपासना करते समय हरे रंग के कपड़े पहनने से लाभ मिलता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×